कपूरथला में पानी की टंकी पर चढ़ा नवयुवक, पढ़े अपडेट ... ??
- नवयुवक का रोष -- एडमिशन इंटरनेशनल स्कूल में, सर्टिफिकेट दिया पब्लिक स्कूल का
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के सिविल अस्पताल में बनी पानी की टंकी पर आज शाम एक युवक चढ़ गया और नीचे छलांग लगाने की धमकी देने लगा। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पीसीआर, सिटी थाना और कोतवाली के पुलिस अधिकारियों ने उसको नीचे उतरने के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक DSP सब डिवीज़न दीपकरण सिंह भी मोके पर पहुँच गए है। और युवक के टंकी पर चढ़ने का कारन जानने की कोशिश की जा रही है।
बता दें कि शाम लगभग 5 बजे एक युवक सिविल अस्पताल में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया और नीचे छलांग लगाने की धमकी देने लगा। यह सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी उससे मोबाइल से बात करने की कोशिश कर रहे है। एक बार कुछ कर्मचारी उसको नीचे उतरने के लिए जब सीढ़ियां चढ़ने लगे तो उसने ग्रिल पर लटक कर नीचे कूदने की धमकी दे दी ,जिसके बाद कर्मी निचे उतर आये।
नवयुवक की पहचान अरुण अटवाल पुत्र जोगा सिंह अटवाल वासी गांव फत्तू धींगा के रूप में हुई है। डीएसपी सब डिवीजन दीपकरण सिंह ने बताया कि एहतिआत के तौर पर पानी की टंकी के नीचे गद्दे बिछाकर जाल भी लगा दिया गया है। DSP ने यह भी बताया कि नवयुवक अरुण अटवाल के पिता के अनुसार वह 12 कक्षा में पढता था। और उसका एडमिशन इंटरनेशनल स्कूल में करवाया था, जबकि उसको जब सर्टिफिकेट दिया गया तो वह पब्लिक स्कूल का दिया गया। इसी रोष के चलते उसने टंकी पर चढ़ने का कदम उठाया है।
घटना स्थल पर उसके माता पिता और अन्य परिजन भी पहुंच गए हैं। और नवयुवक को समझा कर नीचे उतारने का प्रयास किया जा रहा है।
उसके युवक के पिता ने बताया कि निजी स्कूल के प्रबंधकों ने उसका एडमिशन इंटरनेशनल स्कूल में करवाया था जबकि जब उसे सर्टिफिकेट दिया गया तो सर्टिफिकेट के ऊपर पब्लिक स्कूल लिखा हुआ था। वहीँ जिला प्रशासन भी इस मुद्दे पर कुछ हल नहीं कर रहा है।
बता दें कि इस टंकी पर कुछ वर्ष पहले कुछ महिला टीचर भी अपनी मांगो को लेकर चढ़ गए थे जिसमें एक टीचर ने अपने आप को आग लगा दी थी। उक्त महिला टीचर की मौत भी हो गई थी। उसके बाद इस टंकी को सील कर दिया गया था।



















No comments