कपूरथला में ट्राली चालक पर फायरिंग, जख्मी, FIR दर्ज ...
- कार चालक को गाड़ी धीरे चलाने का कहा था, आरोपी ने तैश में आकर किए तीन फायर
- आरोपी को जल्द किया जायगा काबू -- DSP
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के बाढ़ प्रभावित इलाकों में तटबंधों को मजबूत करने के लिए मिट्टी भरने के लिए ट्रालियों को लाइन में लगवा रहे युवक पर एक कार सवार दवारा फायरिंग करने खबर है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार आ रहे कार चालक को कार धीरे चलाने के लिए कहने के बाद कार चालक ने तैश में आकर तीन राउंड फायर कर दिए। जिसमें दो गोली ट्राली पर लगी और तीसरी गोली युवक के पैर में जा लगी। घायल युवक को गांववासियों ने कपूरथला के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया।
वहीँ DSP सुल्तानपुर लोधी हरगुरुदेव सिंह ने बताया कि आरोपी कार चालक जसपाल सिंह पुत्र मुख्त्यार सिंह वासी गांव नवां ठट्ठा के खिलाफ FIR दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। घायल युवक की पहचान जगजीत सिंह जग्गा पुत्र नत्था सिंह निवासी फतूढींगा के रूप में हुई है।
सिविल अस्पताल में उपचाराधीन जख्मी ने बताया कि दरिया ब्यास के धुस्सी तटबंध को मजबूत करने के लिए वह गांव में से ट्रालियों में मिट्टी भरवाकर ट्रालियों को लाइन में खड़ा करवा रहा था। तभी एक तेज रफ्तार टाटा पंच गाड़ी आई, जिसके चालक को उसने कार धीरे चलाने के लिए कहा तो उसने थोड़ी आगे जाकर कार रोक ली और उसमें से उतरते ही पिस्टल से उस पर 3 राउंड फायर कर दिए। जिनमें से दो गोलियां ट्राली पर लगी और तीसरी गोली उसके पैर पर लग गई। जिससे वह जख्मी हो गया।
घायल ने यह भी बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सुल्तानपुर लोधी हरगुरदेव सिंह थाना फत्तूढींगा के SHO जसबीर सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
डीएसपी हरगुरदेव सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान कर FIR दर्ज कर ली है। जल्द ही आरोपी को काबू कर लिया जाएगा।



















No comments