कपूरथला की एक नहर में भाई-बहन गिरे, मौत ....
- साइकिल से रानीपुर गाँव से दवा लेने जाते वक्त नहर के नजदीक एक गड्डे से साइकल डगमगाई
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की सब डिवीज़न फगवाड़ा के पास डुग्गा और जगपालपुर गाँवों के बीच बहने वाली नहर में एक भाई-बहन के डूबने की खबर है। ऊँचा गाँव वासी युवक के अनुसार मृतक भाई-बहन की पहचान जालंधर जिले के ऊँचा गाँव वासी 37 वर्षीय दीपा और 27 वर्षीय प्रीति के रूप में हुई है। वह साइकिल से रानीपुर गाँव से दवा लेने आ रहे थे, तभी उनकी साइकिल अनियंत्रित हो गई और दोनों नहर में गिर गए। जिससे उनकी मौत हो गई।
नजदीक रहने वाले गुज्जर समुदाय के युवकों ने दोनों के शव बाहर निकाल सिविल अस्पताल के शवगृह में पहुंचाया।
फगवाड़ा के विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल और जगपालपुर गाँव वासी अवतार सिंह मंगी ने बताया कि वह कुछ देर पहले ही घटनास्थल देखने गए थे। क्योंकि उस सड़क पर पुल बहुत छोटा है। जिससे लोगों को पार करने में काफी दिक्कत हो रही थी।
उन्होंने कहा कि इस यात्रा के कुछ देर बाद ही एक सड़क दुर्घटना हुई, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मृतक भाई-बहन की जान जाने से परिजनों को जो क्षति हुई है, उसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती।
उन्होंने बताया कि इनके नदी में गिरने के बाद मौके पर मौजूद गुज्जर समुदाय के युवक ने दोनों के शवों को बाहर निकाला और लोगों की मदद से उन्हें सिविल अस्पताल फगवाड़ा पहुंचाया।
डीएसपी फगवाड़ा भारत भूषण ने बताया कि लगभग 12:30 बजे दोपहर दोनों भाई-बहन दवाई लेने गांव रानीपुर जा रहे थे। इसी दौरान नहर के साथ लगते रास्ते से जब वह जा रहे थे तो एक गड्ढा आने से उनकी साइकिल डगमगा गई, और दोनों ओवरफ्लो नहर में गिर गए। उन्होंने यह भी बताया कि दोनों भाई-बहन आर्थिक कमजोरी परिवार से हैं और दोनों ही तलाकशुदा है।



















No comments