कपूरथला में आधी रात कुंडीतोड़ घर में घुसे लुटेरे --- लाखों के गहने और नगदी लेकर हुए फरार, FIR .....
- पुलिस घटनास्थल के नजदीक लगे केमरो की कर रही जाँच
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की सबडिवीजन फगवाड़ा में श्री गुरु तेग बहादुर नगर में आधी रात को दरवाजे की कुंडी तोड़कर घुसे अज्ञात चोरो ने अकेली महिला को चाकू दिखाकर लाखों रुपए के गहने तथा नगदी लूटकर फरार होने की खबर है। वहीँ घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सिटी फगवाड़ा पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि जांच अधिकारी ASI जतिंदरपाल ने करते हुए बताया कि लुटरो की पहचान के लिए घर के आसपास लगे CCTV कैमरो की जांच की जा रही हैं।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शिकायतकर्ता कुलदीप कौर वासी श्री गुरु तेग बहादुर नगर ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके पति प्रितपाल सिंह की मौत 2 वर्ष पहले हुई थी। तथा उसका बेटा सुखविंदर सिंह विदेश में रहता है। फ़िलहाल वह घर में अकेली रहती है।
17 सितंबर की आधी रात लगभग 3 बजे दो अज्ञात लुटेरे दरवाजे की कुंडी तोड़कर घर में घुसे और उन्होंने चाकू दिखाकर उसको सोते हुए उठाकर कान में पहनी सोने की वालियां उतार ली, और कमरे में पड़ी लोहे की अलमारी का सेफ तोड़कर उसमें रखे 40 हज़ार रूपये, सोने का कंगन, एक सोने की चेन तथा एक अंगूठी लूट कर फरार हो गए। वहीँ पीड़ित महिला ने खबरनामा इंडिया को बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा लगभग 10 लाख से अधिक के गहने तथा नदी लूटी गई है।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची सिटी फगवाड़ा पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरो की जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी ASI जतिंदरपाल सिंह ने बताया कि लुटेरों की पहचान कर जल्दी काबू किया जायगा।
No comments