ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में दवा लेने जा रहे बुज़ुर्ग दंपत्ति की सड़क हादसे में मौत, FIR दर्ज ...

- तेज़ रफ़्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, ड्यूटी डॉक्टर ने किया मृत घोषित 

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला की सब डिवीज़न सुल्तानपुर लोधी में गोइंदवाल मार्ग पर एक भयानक हादसा होने की खबर है। जिसमे कार और बाइक की टक्कर में गंभीर घायल दम्पति की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँची सड़क सुरक्षा बल की टीम उन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी पहुँचाया जहाँ ड्यूटी डॉक्टर ने घायल दंपत्ति को मृत घोषित कर दिया।  

दूसरी तरफ घटना की सूचना के बाद पहुंची तलवंडी चौधरियां पुलिस ने कार ड्राइवर को राउंडअप कर मामले की जाँच शुरू कर दी है। मृतक दंपत्ति की पहचान सेवानिवृत्त सूबेदार फकीर सिंह (73) पुत्र उजागर सिंह और बलवीर कौर (71) पत्नी फकीर सिंह वासी गांव परमजीतपुर सुल्तानपुर लोधीके रूप में हुई है। 

बताया जा रहा है कि दंपत्ति दवा लेने गोइंदवाल जा रहे थे। इसी दौरान तलवंडी चौधरियों से आगे गाँव मंगूपुर के नजदीक पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाने के लिए वह अपनी बाइक PB 09 AF 2249 को मोड़ने लगे, तभी पीछे से आ रही तेज़ रफ़्तार ब्रीजा कर PB 76 A 0028 के चालक ने उन्हें पीछे से ज़ोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद घायल दंपत्ति घायल हो गए। जिन्हे सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी ले जाने पर ड्यूटी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। 

थाना तलवंडी चौधरियां के SHO अनिल कुमार ने बताया की आरोपी कार चालक जगदीप सिंह पुत्र करमजीत सिंह वासी धर्मकोट को काबू कर लिया गया है। और मृतकों के परिवार के बयान पर आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज भी कर ली है।  

No comments