ब्रेकिंग न्यूज़

श्री प्रताप धर्म प्रचारिणी सभा की ओर से योगीराज भरत लीला का मंचन ...

- श्रीराम के वापिस न आने पर भरत ने कहा -- श्रीराम की चरण पादुका सिंहासन पर रख करूँगा प्रतीक्षा  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

श्री प्रताप धर्म प्रचारिणी सभा रामलीला दशहरा कमेटी की ओर से आज योगीराज भरत की लीला का मंचन किया गया। आज के आयोजन में मुख्य अतिथि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट हरचरण सिंह वालिया ने अपने कर कमलों द्वारा किया। 

इस लीला में दशरथ जी के देहांत के बाद राजकुमार भरत को बुलाया गया। महारानी कैकेई ने भरत को अयोध्या का राजा बनने के लिए कहा परंतु भरत ने राजपाट लेने से इंकार कर दिया और शपथ ली कि मैं प्रभु राम को जंगल से वापिस लाऊंगा और वहीं अयोध्या के राजा बनेंगे। सभी नगर निवासियों सहित वह श्रीराम जी को लेने के लिए जंगलों में चले गए परंतु श्रीराम ने वापिस आने के लिए कहा कि मैं 14वर्ष पूर्ण होते ही वापिस आ जाऊंगा। वहीँ भरत ने कहा कि जब तक आप वापिस नहीं आएंगे तब तक आप की चरण पादुका सिंहासन पर रखकर आपकी प्रतीक्षा करूंगा। 

इस अवसर पर प्रधान सुरिंदर शर्मा, मुख्य कन्वीनर राजेश सूरी, महासचिव राजेंद्र वर्मा, विनय शर्मा, वित्त सचिव Adv. पुलकित सूरी, मुख्य सलाहकार विशम्बर दास, वरिष्ट उपाध्यक्ष सतीश शर्मा, उपाध्यक्ष हरवंत भंडारी, मोती लाल पूरी, दविंदर कालिया, मंगल सिंह, निर्देशक पवन लूंबा, सह निर्देशक हरदीप पंडित, सचिव भूपेंद्र सिंह, मुनीश कुमार, संदीप महाजन, तनुज महाजन, जोगिंदर कुमार पैटर्न गुलशन लुंबा, कृष्ण दत्त शर्मा उपस्थित थे। 

No comments