ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में बारिश के कारण दो इमारतें गिरी, जानी नुकसान नहीं ....

 - भारी बारिश के बाद विजिलेंस ऑफिस की पीछे का कुछ हिस्सा और मोहल्ला शेरगढ़ में खाली मकान भी गिरा  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

पंजाब में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते जहां जलभराव से लोगों को परेशानी हो रही है। वहीं कपूरथला शहर में खाली पड़ी दो इमारतें गिर गई है। हालांकि इन दोनों घटनाओ में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।  

मिली जानकारी अनुसार कपूरथला शहर के मोहल्ला शेरगढ़ में बुधवार देर रात लगभग 9 बजे एक पुरानी और जर्जर इमारत भरभराकर गिर गई। जिससे पूरे इलाके में धूल और मलबे का गुबार फैल गया और लोग घरों से बाहर निकल आए। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इमारत के सामने एक मकान का गेट, दीवारें और घर का कुछ हिस्सा मलवा गिरने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो हादसा इतना भयंकर था कि आसपास के मकानों की दीवारें तक हिल गईं और लोग घबरा कर बाहर आ गए।  

स्थानीय लोगों के अनुसार शेरगढ़ मोहल्ला की इस गली में हर समय लोगों का आना-जाना रहता है, और पास ही छोटे-छोटे बच्चे खेलते हैं और महिलाएं-बुजुर्ग भी अक्सर यहीं से गुजरते हैं। अगर हादसा दिन के समय होता तो बड़ी घटना हो सकती थी। 

वही अमन नगर क्षेत्र में विजिलेंस ऑफिस के पीछे कुछ हिस्सा भी गिर गया है। वहां किसी समय सेलटैक्स विभाग का कार्यालय होता था। फिलहाल सेल टैक्स विभाग नई इमारत में शिफ्ट होने के बाद उक्त हिस्सा खाली पड़ा था। जो कि कल देर शाम बारिश के चलते गिर गया। और दोनों ही घटनाओं में रेस्क्यू ऑपरेशन चलते हुए मालवा को हटाया जा रहा है।  

No comments