ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में गद्दा फैक्ट्री आग --- फॉरेंसिक टीम ने जांच की शुरू ...

- आग से खाख हुए अवशेष के लिए सेम्पल, लापता कर्मी की आशंका से भी उठेगा पर्दा 

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के गांव नूरपुर दोनां में 2 दिन पहले जगदंबे इंडस्ट्री गद्दा फैक्ट्री में लगी आग के मामले में आज दोपहर बाद 8 अधिकारिओ की फॉरेंसिक टीम जांच के लिए फैक्ट्री पहुंच गई है। उनके साथ पुलिस टीम भी है जिन्होंने आग से खाक अवशेषों के 4 सैंपल लिए हैं। जो फोरेंसिक लेबोटरी में भेजे जायगे। वहीँ इस जाँच से घटना में लापता हुए कर्मी अश्वनी के अंदर जलने की आशंका से भी पर्दा उठने की उम्मीद है।  

बता दे कि गद्दा फैक्ट्री में लगी भयानक आग पर काबू पाने के लिए दो दिन लग गए। लेकिन एक कर्मी के परिवार के दावों के अनुसार उनके बेटे के आग में जलने की आशंका से इस जाँच के बाद पर्दा उठ जायगा। दोपहर से शुरू हुई जाँच में फॉरेंसिक टीम ने फैक्ट्री के अलग अलग हिस्सों से 4 सैंपल लिए हैं। इसकी पुष्टि डीएसपी दीपकरण सिंह ने की है। हालाँकि आज भी फैक्ट्री में लगी आग धीरे धीरे सुलगती रही। 

बता दे कि केएनआई गांव नूरपुर दोनां में गद्दा फैक्ट्री की आग पर काबू पाने के लिए वीरवार सुबह से ही फायर बिर्गेड की टीम ने रेस्क्यू शुरू कर दिया था। फायर ब्रिगेड की टीम कपूरथला, जालंधर, नकोदर, आरसीएफ, सुल्तानपुर लोधी व करतारपुर की गाड़ियों और 44 फायर कर्मी आग बुझाने में जुटे रहे।  

दूसरी तरफ फैक्ट्री में काम करने वाले गांव बिशनपुर जट्टां वासी अश्विनी कुमार उर्फ रवि के फंसे होने का दावा परिवार लगातार करता रहा। कर्मी की पत्नी राजविंदर कौर, दोनों बेटियां 11 वर्षीय गुरलीन कौर, 10 वर्षीय मनवीर कौर और 8 वर्षीय बेटे को साथ लेकर गांववासी और रिश्तेदारों के साथ फैक्ट्री के बाहर धरना दिया। 

रवि की पत्नी राजविंदर कौर ने कहा कि उसका पति अंदर ही था, कर्मी के पिता अमरजीत जो फैक्ट्री में चोकीदार है, ने वीरवार को उसके आने पर हाजिरी लगाई थी। उनका दावा है कि वह पहली मंजिल पर प्लांट के पास काम कर रहा था, जोकि आग लगने पर बाहर नहीं निकल सका है।  

डीएसपी दीपकरण सिंह ने केएनआई को बताया कि पीड़ित परिवार दवारा दी गई शिकायत और अश्वनी कुमार के लापता होने की स्थिति को देखते हुए ही फॉरेंसिक टीम जांच के लिए बुलाई गई है। जिन्होंने आज गद्दा फैक्ट्री में पहुंच गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। और आग से अवशेषों के कुछ सैंपल भी लिए हैं। जिनको जांच के लिए लेबोरेटरी में भेजा जाएगा। फॉरेंसिक टीम की जांच के बाद ही आग लगने का कारण और लापता हुए अश्विनी कुमार के संशय बारे स्पष्ट होगा। 

No comments