ब्रेकिंग न्यूज़

नेशनल हेल्थ मिशन कर्मियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी ....

- बकाया 2 महीने का वेतन जारी करने की मांग  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर बुधवार को दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे। सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर कर्मचारियों ने पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली और नारेबाजी की

इस संबंध में जानकारी देते हुए यूनियन के जिला नेता रामसिंह और बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी महिला यूनियन की जिला नेता शरणजीत कौर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के कुछ कर्मचारियों का वेतन अभी तक जारी नहीं हुआ है, जिसके कारण हड़ताल जारी रखी गई है। सीएचओज कैडर की नेता नवदीप कौर ने कहा कि समय पर वेतन और प्रोत्साहन राशि जारी न होने के कारण कर्मचारी आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं।  

उन्होंने विरोध जताते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द कर्मचारियों का वेतन और प्रोत्साहन राशि जारी नहीं की गई तो यह हड़ताल जारी रहेगी। इस अवसर पर डॉ. नवप्रीत कौर, डीपीएम विनय मलान, प्रियंका शर्मा, अवतार गिल, आशा रानी, ​​गुरविंदर सिंह आदि मौजूद थे। 

No comments