ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला कांजली बई में जलस्तर बढ़ने के बाद 12 फ्लड गेट खोलें ...

- नहरी विभाग की टीम कर रही मोनिटिरिंग, आस पास के गावों में पानी आने का खतरा  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

पंजाब में भारी बारिश के चलते सतलुज, ब्यास के बाद अब काली बई का जलस्तर भी बढ़ने लगा हैं जिस कारण कांजली वेटलैंड पर स्थापित 12 फ्लड गेटो को खोल दिया गया हैं। जिससे काली बई के आस पास के गावों में पानी आने का खतरा बन गया हैं।  

बता दें कि पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के चलते अब काजली वेटलैंड में भी पानी का स्तर रेड जोन में जाने के बाद 12 फ्लड गेट खोल दिए गए है। विभाग के जेई दीपक ने बताया कि अगर पानी का स्तर पीछे से कम नहीं होता तो गेट खुले ही रखे जायेंगे। उन्होंने कहा कि यह गेट खोले जाने से कुछ क्षेत्र तो प्रभावित होगा।

गौरतलब है कि पानी बढ़ने से सबसे पहले कांजली , गौरा, भवानीपुर, नानकपुर ,दन्दुपुर से लेकर सुल्तानपुर लोधी तक कई गावों को इफ़ेक्ट करती हैं। बताया जा रहा है कि कुछ गावों के खेतो और सड़को पर पानी घूम गया है।   

ड्रेनेज विभाग के जेई दीपक कुमार ने बताया कि कांजली वेटलैंड पर क्रॉस रेगुलेटर लगा हुआ जिसके 12 के 12 गेट खोल दिए गए हैं।  क्योकि पीछे से पानी आने के कारन उनके पास कोई ऑप्शन ही नहीं हैं कि पानी को ओर रोका जा सके क्योकि पानी का पीछे से फ्लो बहुत आ रहा हैं। जिस कारण उनकी मज़बूरी हैं कि सारे गेट खोलने पड़ रहे हैं।  

उन्होंने यह भी माना कि पानी का स्तर बढ़ने से निचले कुछ गावों में इसका असर पढ़ सकता हैं और अगर बारिश न रुकी तो स्थिति कुछ ओर हो सकती हैं।  

वही DC अमित पंचाल ने कहा कि बारिश ज्यादा होने के कारण और पानी का स्तर बढ़ गया था जिस कारन कांजली वेटलैंड के दर खोलने पड़े वैसे पिछले 4 दिनों से यह दर खोले हुए हैं सिर्फ फ्लो कम था जिसे आज पानी का लेवल बढ़ने के बाद ओर ऊपर उठा दिया गया हैं। बाकि उनकी नहरी विभाग की टीम मोनिटिरिंग कर रही हैं यदि किसी गावों में पानी आने की सम्भावना होगी तो उसे पहले अलर्ट कर दिया जायेगा अभी स्थिति कंट्रोल में हैं। 

No comments