ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला के मंडक्षेत्र में पानी में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने में जुटी SDRF टीम ....

- जरूरतमंदों के घरों तक सूखा राशन, पशुओं के लिए चारा और पीने का पानी भी पहुँचाया  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला की सब डिवीज़न सुल्तानपुर लोधी क्षेत्र के कुछ गाँवों में ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए SDRF की टीमें लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने का काम कर रही हैं। 

DC अमित कुमार पंचाल ने बताया कि जलस्तर बढ़ने से पहले ही SDRF को तैनात कर दिया गया था और अलर्ट पर रखा गया था। उन्होंने बताया कि SDRF टीम कमांडर इंस्पेक्टर दीपक के नेतृत्व में टीमें जिला प्रशासन की मदद से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचा रही हैं। इसके अलावा, जरूरतमंदों के घरों तक नावों के माध्यम से सूखा राशन, पशुओं के लिए चारा और पीने का पानी भी पहुँचाया जा रहा है। 

उन्होंने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों से जिला प्रशासन द्वारा स्थापित राहत शिविरों में तुरंत पहुँचने की अपील की ताकि किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान से बचा जा सके। टीम लीडर इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि SDRF विभिन्न नावों के माध्यम से पानी में फंसे लोगों को बचा रहा है।  

No comments