IREF चौथा अधिवेशन 21 और 22 सितंबर को वाराणसी में ,....
- रेलवे कर्मचारियों के भविष्य पर बड़ा मंथन, IREF के चौथे अधिवेशन में रेलवे स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य, सांसद सुदामा प्रसाद होंगे मुख्य अतिथि
- निजीकरण और पुरानी पेंशन बहाली को लेकर रेलवे आंदोलन तेज -- सर्वजीत सिंह
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला: इंडियन रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन (IREF) का चौथा राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी 21 और 22 सितंबर को वाराणसी में आयोजित किया जाएगा .जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रेलवे स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य और भाकपा माले के सांसद कामरेड सुदामा प्रसाद शिरकत करेंगे।
आज फेडरेशन के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष अखिलेश पांडे और महामंत्री सर्वजीत सिंह ने अपनी टीम के साथ सांसद सुदामा प्रसाद के दिल्ली स्थित आवास पर उनसे मुलाकात कर उन्हें अधिवेशन में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र सौंपा।
मुलाकात के दौरान, अध्यक्ष अखिलेश पांडे ने रेलवे में लगातार बढ़ रहे निजीकरण, आउटसोर्सिंग और ठेकेदारी प्रथा के गंभीर दुष्परिणामों पर एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि किस तरह ये नीतियां रेलवे के सार्वजनिक स्वरूप को कमजोर कर रही हैं और कर्मचारियों के शोषण का कारण बन रही हैं। ज्ञापन में मुख्य रूप से युवाओं की रेलवे में नियमित भर्ती और अन्य ज्वलंत मुद्दों को उठाया गया। इस दौरान नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS) के संयुक्त सचिव कामरेड अमरीक सिंह ने सरकार द्वारा लाई गई एनपीएस/यूपीएस जैसी बाजार-आधारित पेंशन योजनाओं को कर्मचारियों द्वारा अस्वीकार किए जाने के बारे में विस्तार से बताया और पुरानी पेंशन बहाली की अपनी प्रमुख मांग को दोहराते हुए एक अलग ज्ञापन सौंपा।
यह दो दिवसीय अधिवेशन न्यू लोको कॉलोनी, लहरतारा, वाराणसी के सामुदायिक हॉल में 21 और 22 सितंबर (रविवार और सोमवार) को होना तय हुआ है। इस अधिवेशन में देशभर से फेडरेशन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे, जहाँ वे रेलवे कर्मचारियों के मुद्दों पर गहन चर्चा और भविष्य की रणनीति तैयार करेंगे।
इस महत्वपूर्ण मौके पर फेडरेशन के महामंत्री कामरेड सर्वजीत सिंह, संगठन सचिव जुमेरद्दीन जी, हरेंद्र जी, सुशील सिंह, पूरन लाल, संजीव सक्सेना, मनीष हरिनंदन और ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन (AICCTU) के जनरल सेकेट्री राजीव डिमरी जी भी मौजूद रहे।
इस मौके पर RCFEU रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला ने बयान जारी करते हुए कहा कि 21 - 22 सितंबर को वाराणसी में होने वाले IREF के चौथे राष्ट्रीय अधिवेशन में RCF से सैकड़ो कर्मचारी शामिल होंगे इसके लिए 20 एवं 21 अगस्त को वर्कशॉप गेट पर एकत्रित होकर कर्मचारियों को पंपलेट वितरण किए गए, एवं आगामी दिनों में एक ऑनलाइन सर्वे जो इंडियन रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन द्वारा एनपीएस, यूपीएस और ओपीएस ऑप्शन लेने के लिए चलाए जा रहा है उसके लिए प्रत्येक कर्मचारी तक पहुंच करके उनसे ऑप्शन ऑनलाइन सर्वे के द्वारा ली जाएगी। इसके लिए प्रत्येक कर्मचारी तक टीम के रूप में पहुंचकर उन्हें ऑप्शन में भागीदारी करने के लिए आग्रह एवं जागरूक किया जाएगा।



















No comments