कपूरथला में एक सूखे कुएं से मिला युवक का शव, FIR दर्ज .....
- हत्या के आरोप में गांव के ही पिता-पुत्र गिरफ्तार
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की सबडिवीजन फगवाड़ा के गांव जगतपुर जटां में एक सूखे कुए से एक युवक का शव बरामद हुआ है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि उक्त युवक पर तेजधार हथियारों से हमला कर हत्या के बाद शव को सूखे कुएं में फेंक दिया।
इसकी पुष्टि करते हुए डीएसपी फगवाड़ा भारत भूषण ने बताया कि हत्या के मामले में FIR दर्ज कर इसी गांव के पिता पुत्र को गिरफ्तार किया गया है। वहीँ मृतक की पहचान सुखविंदर वासी गांव जगतपुर जटां फगवाड़ा के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मृतक सुखविंदर की मां यमुना देवी ने पुलिस को बताया कि उसका लड़का गांव के ही एक लड़के के साथ ट्रांसफार्मर पर काम करने जाता था। लेकिन बीते दो दिन से उसके बारे में कुछ पता नहीं चला, परंतुगाठ दिवस गांव के ही एक सूखे हुए कुएं में से सुखविंदर का शव बरामद हुआ है।
उन्होंने यह भी बताया कि उनके लड़के को तेजधार हथियारों से हमला कर हत्या की गई है। और शव कुएं में फेंक दिया। इस घटना की सूचना मिलने पर थाना सतनामपुरा के SHO हरदीप सिंह टीम सहित मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लेकर घटना की जाँच शुरू कर दी।
वहीँ फगवाड़ा के डीएसपी भारत भूषण के अनुसार उक्त हत्या के मामले में प्राथमिक जाँच कर उसी गांव के ही दो लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों की पहचान कपिल देव पुत्र दयाल चंद निवासी जगतपुर जट्टां तथा गोकर्ण उर्फ गैरी पुत्र कपिल देव वासी जगतपुर जट्टां के रूप में हुई है।


















No comments