कपूरथला में देर रात कार- बाइक की टक्कर, एक युवक की मौत ....
- घरेलू काम से बाइक पर जा रहा था, स्टेडियम के पास तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में जालंधर रोड पर देर रात गुरु नानक स्टेडियम के नजदीक एक कार और बाइक की जबरदस्त टक्कर होने की खबर है। जिस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। घटना की सूचना के बाद सिटी थाना पुलिस ने मोके पर पहुँच मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया है और मामले की जाँच शुरू कर दी है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक युवक के पिता गुरनाम सिंह ने बताया कि उनका बेटा प्रकाश वासी मंसूरवाल दोना, जो देर रात किसी घरेलू काम से अपनी बाइक पर कपूरथला शहर की ओर जा रहा था। जब वह गुरु नानक स्टेडियम के पास पहुंचा तो एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। जिसमे वह गंभीर घायल हो गया। उसे तुरंत इलाज के लिए सिविल अस्पताल कपूरथला में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।
सिविल अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ. मोइन मोहम्मद ने बताया कि मृतक युवक का शव शवगृह में रखवा दिया गया है। और सिटी थाना पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है।
वहीँ सिटी थाना SHO बिक्रमजीत सिंह के अनुसार कार को कब्जे में ले कर कार चालक को राउंडअप कर लिया गया है और मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर कार चालक पर FIR दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
No comments