ब्रेकिंग न्यूज़

जरुरी सूचना ---- कपूरथला के कई क्षेत्रों में कल बिजली रहेगी बंद ... ??

लाइनो की जरुरी मेनटीनेस व वृक्षों की कटाई करने के चलते सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली सप्लाई रहेगी बंद  

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला     

पंजाब बिजली बोर्ड के कपूरथला पॉवरकाम शहरी सब डिवीजन नं.1 के सहायक कार्यकारी इंजीनियर नानक राम ने जानकारी देते हुए बताया कि 

132 केवी सब स्टेशन कपूरथला से चलते 11 केवी आनंद अग्रवाल फीडर, 11 केवी कोटू चौंक फीडर, जरुरी मेनटीनेस व वृक्षों की कटाई करने के लिए यह फीडर 19 जुलाई दिन शनिवार को सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक बंद रहेगा। 

जिससे आनंद रबड़ इंडस्ट्री, जैन एग्रो, सिद्धू इंडस्ट्री, हंसपाल ट्रेडिंग कंपनी सुल्तानपुर लोधी रोड, रेल टैक इंडस्ट्री सुल्तानपुर लोधी, मोहल्ला शहरियां, मोहल्ला रायका, हकीम जाफर अली, शेरगढ़, अर‌फवाला, थान सिटी, बकरखाना चौंक आदि इलाकों की बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

No comments