ब्रेकिंग न्यूज़

जरुरी खबर --- ट्रांसपोर्ट और राजस्व विभाग की सेवाएं अब सेवाकेंद्रों और डोरस्टेप डिलीवरी से उपलब्ध -- DC

- 32 नई सेवाओं को सेवाकेंद्रों और डोरस्टेप डिलीवरी के माध्यम से किया लागू  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला   

पंजाब सरकार द्वारा नागरिकों को आसान, तेज और पारदर्शी सेवाएं प्रदान करने के लिए ट्रांसपोर्ट और राजस्व विभाग की कुल 32 नई सेवाओं को सेवाकेंद्रों और डोरस्टेप डिलीवरी के माध्यम से लागू कर दिया गया है। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए DC अमित कुमार पंचाल ने बताया कि अब जनता 1076 नंबर पर कॉल कर अपने घर बैठे इन सेवाओं का आसानी से लाभ उठा सकती है। 

उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग से संबंधित 5 कार्य जैसे कि डीड रजिस्ट्रेशन, डीड का ड्राफ्ट तैयार करना, पूर्व-परीक्षण के लिए डीड जमा करना, स्टांप ड्यूटी का भुगतान, इंतकाल के लिए आवेदन (विरासत या रजिस्टर्ड डीड के आधार पर रापटां में दाख़िले के लिए आवेदन, अदालती आदेशों, बैंक ऋण के गिरवी दस्तावेजों या बैंक ऋण/गिरवी की छूट से संबंधित), फर्द बदर के लिए आवेदन (रिकॉर्ड में सुधार), डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित फर्द के लिए आवेदन की सेवा ली जा सकती है।  

उन्होंने बताया कि इसके अलावा ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित लगभग 27 सेवाएं अब सुविधा केंद्रों से उपलब्ध होंगी। DC ने जिला वासियों से अपील की है कि वह पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई इन आधुनिक और नवीनीकरण वाली सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और अपने कीमती समय की बचत करें।  

No comments