कपूरथला में हुई फायरिंग मामले में 4 आरोपी क़ाबू , पिस्तौल और 4 कारतूस बरामद ....
- आरोपिओ पर पहले भी है 2 मामले दर्ज
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की सब-डिवीजन फगवाड़ा के गांव भखरियाना में कुछ दिन पहले एक व्यक्ति पर फायरिंग करने के मामले में 4 आरोपियों को काबू कर मामले को सुलझाने का दावा किया है। जिसमें काबू किये आरोपिओ से पुलिस ने एक पिस्तौल और चार कारतूस सहित घटना में प्रयोग किया बाइक भी बरामद किया है। इसकी पुष्टि एसएसपी कपूरथला गौरव तूरा ने करते हुए बताया कि मुख्य आरोपी के खिलाफ पहले भी 2 आपराधिक मामले दर्ज है।
SSP गौरव तुरा ने बताया कि 09 जुलाई की रात को गांव भाखरियाना वासी परमजीत सिंह पुत्र तारा सिंह पर 2 अज्ञात बाइक सवारों ने जान से मारने की नीयत से रिवाल्वर से फायर किया था। जिसमे वह गोली लगने से गंभीर घायल हुआ था।
मनजीत सिंह पुत्र चानन राम वासी गांव भाखरीयाना के बयान पर थाना रावलपिंडी में FIR नंबर 52 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज की थी। जिसके बाद मामले में जांचन शुरू करते हुए पुलिस टीमें गठित की गई, जिसमें DSP भारत भूषण की टीम ने तकनीकी सेल की मदद से लगभग 110 किलोमीटर कैमरों की जांच की और तकनीकी रूप से हर कोण से मामले का पता लगाया।
उक्त घटना में दमनप्रीत सिंह पुत्र निर्मल सिंह वासी गोहलवार थाना सिटी तरनतारन, परमिंदर सिंह उर्फ राजा पुत्र बलवीर सिंह वासी सुल्तान विंड रोड मोहल्ला शहीद उधम सिंह नगर गली नंबर 2 थाना सुल्तान विंड जिला अमृतसर, गुरजीत सिंह उर्फ जीता पुत्र जोगिंदर सिंह वासी झीता कला थाना चाटी गांव जिला अमृतसर और मालक सिंह पुत्र गुरवेल सिंह वासी झीता कला थाना चाटी गांव जिला अमृतसर को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 04 जिंदा कारतूस, घटना के दौरान इस्तेमाल की गई एक 32 बोर की पिस्तौल, एक हीरो स्प्लेंडर बाइक और 04 मोबाइल फोन बरामद किए गए है।
हालाँकि आरोपिओ से पूछताछ जारी है। आरोपियों को अदालत में पेश कर 04 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। जिस दौरान पूछताछ में कई सनसनीखेज खुलासे होने की संभावना है।
- गिरफ्तार किये आरोपी ---
1. दमनप्रीत सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी गोहलवार, थाना सिटी, तरनतारन, पहले दर्ज मामले में FIR न. 190 /2018 धारा 22-61-85 एनडीपीएस थाना सिटी, तरनतारन, और FIR 12/ 2023 धारा 25-54-59 आर्म्स एक्ट के फाजिल्का।
2.परमिंदर सिंह उर्फ राजा पुत्र बलवीर सिंह वासी सुल्तानविंड रोड, मोहल्ला, शहीद उधम सिंह नगर, गली नंबर 2, थाना सुल्तानविंड, जिला अमृतसर।
3. गुरजीत सिंह उर्फ जीता पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी झीता कला, थाना चाटी गाँव, जिला अमृतसर
4. मलक सिंह पुत्र गुरवेल सिंह निवासी बीता चाटी गाँव, जिला अमृतसर
No comments