Breaking --- कपूरथला में पुलिस और नशा तस्करों के बीच मुठभेड़ ....
- जवाबी फायरिंग में एक तस्कर घायल, अमृतसर से कार में आए थे नशा सप्लाई करने
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के गांव खीरांवाली के नजदीक रात लगभग 8 बजे कार सवार नशा तस्करों और पुलिस के बीच फायरिंग होने की खबर है। जिसमें एक तस्कर गंभीर घायल भी हुआ है। हालांकि तस्करो दवारा की गई फायरिंग में पुलिस कर्मी बाल बल बच गया है। कार सवार दोनों नशा तस्करो को काबू कर FIR दर्ज की जा रही है। इसकी पुष्टि SSP कपूरथला गौरव तूरा ने भी की है।
बताया जा रहा है कि अमृतसर वासी दो तस्कर स्विफ्ट कार में कपूरथला के गांव खीरांवाली के नजदीक नशा सप्लाई करने आये थे। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के बाद उक्त क्षेत्र में नाकाबंदी की हुई थी तभी एक कार को रुकने का इशारा किया लेकिन उक्त कार स्वारो ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने जवाबी कार्यवाही करते हुए दोनों तस्करो को काबू कर लिया।
एसएसपी ने बताया कि काबू किए गए तस्करों के पास से एक पिस्तौल। तथा हेरोइन भी बरामद हुई है। समाचार लिखे जाने तक काबू किये तस्करो के खिलाफ थाना फत्तूढींगा में FIR दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
No comments