ब्रेकिंग न्यूज़

रोटरी क्लब कपूरथला डाउनटाउन ने मनाया अन्नपूर्णा दिवस .....

- जनकल्याण के लिए और भी कई प्रोजेक्ट किए जाएँगे  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला   

रोटरी क्लब कपूरथला डाउनटाउन ने अन्नपूर्णा दिवस के अवसर पर आर्य समाज आश्रम, रेलवे रोड, कपूरथला में पढ़ने वाले बच्चों को खाने पीने की सामग्री वितरित की।  

क्लब के अध्यक्ष योगेश तलवाड़ ने बताया कि उनका क्लब सदैव समाज सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है। इसी के तहत उनके क्लब द्वारा नए रोटरी वर्ष 2025-26 का यह पहला प्रोजेक्ट है और आने वाले समय में जनकल्याण के लिए और भी कई प्रोजेक्ट किए जाएँगे।  

इस अवसर पर उनके साथ क्लब सचिव गगनदीप मेहरा, पूर्व अध्यक्ष हरमिंदर सिंह, पूर्व सहायक गवर्नर अविनाश शर्मा, जोनल कोऑर्डिनेटर सुकेश जोशी, क्लब सदस्य विकास चौहान, जमील मोहम्मद तथा आश्रम में शिक्षिका के रूप में सेवाएं दे रहे मैडम अंजना व मैडम कविता भी मौजूद थीं। 

No comments