ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में एक गांव के श्मशानघाट में फंदे से लटकता मिला युवक का शव .....

- परिवार ने हत्या का जताया शक, भाई बोला ---आत्महत्या नहीं, किसी ने मारकर लटकाया  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला   

कपूरथला के गांव धालीवाल दोनां के श्मशानघाट में शनिवार की सुबह गांव के एक युवक का  शव रहस्यमय परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला है। मृतक युवक की पहचान अजय कुमार पुत्र सुरजीत राम निवासी धालीवाल दोनां के रूप में हुई है।  इसकी पुष्टि साइंस सिटी चौकी इंचार्ज ASI पूरनचंद ने की है।  

मृतक के भाई गोबिंद ने आरोप लगाया कि उसका भाई दुबई में काम करता था और सात-आठ महीने पहले लौटा था, लेकिन उसकी पत्नी उसके सारे गहने और पैसे लेकर किसी के साथ फरार हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके भाई ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसे मारकर फंदे से लटकाया गया है। वहीं गांव के पूर्व सरपंच सरदूल सिंह ने बताया कि उनके बीच झगड़ा हुआ था, जिससे अजय कुमार काफी परेशान था।  

उधर, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे साइंस सिटी चौकी प्रभारी पूर्ण चंद ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव के ही एक व्यक्ति ने श्मशानघाट में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है, जिस पर वह मौके पर पहुंचे तो पाया कि मृतक को पहले ही बाहर निकाल लिया गया था और उन्होंने कहा कि परिवार जो भी बयान देगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि मृतक के दो बच्चे भी हैं। 

No comments