ब्रेकिंग न्यूज़

कपुरथला में गुम हुए 25 मोबाइल फोन मालिकों के हवाले किए। ....

- IMEI नंबर को सर्च कर टेक्निकल ढंग से ट्रेस किए विभिन्न कंपनियों के 25 मोबाइल   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला   

फगवाड़ा पुलिस ने गुम हुए 25 मोबाइल फोन ट्रेस करके मालिकों के हवाले कर दिए हैं। एसएसपी कपूरथला गौरव तूरा के दिशा निर्देश पर एसपी फगवाड़ा रूपिंदर कौर भट्टी व डीएसपी भारत भूषण की निगरानी में इंस्पेक्टर उषा रानी ने पुलिस पार्टी सहित फगवाड़ा में गुम हुए 25 मोबाइल ट्रेस करवाएं हैं।  

एसपी फगवाड़ा रूपिंदर कौर भट्टी ने बताया कि जिन लोगों ने मोबाइल गुम होने पर सरकारी सांझ केंद्रों में अपनी रिपोर्ट लिखवाई थी, उन मोबाइल फोन के आईएमइआई (IMEI) नंबर को सर्च पर लगाकर टेक्निकल ढंग से विभिन्न कंपनियों के 25 मोबाइल ट्रेस किए और पुलिस पार्टियों को विभिन्न जगहों पर भेज कर यह मोबाइल रिकवर भी करवाएं हैं।  

उन्होंने बताया कि आज फगवाड़ा में 25 लोगों के मोबाइल असली मालिकों के भेंट किए हैं। एसपी भट्टी ने बताया कि जब भी कोई वारदात हुई है तो फगवाड़ा पुलिस ने उसे हल करने का प्रयास किया है।  

No comments