ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला आबकारी टीम ने बड़ी मात्रा में लाहन बरामद ....

- ब्यास दरिया के साथ शारब की भट्ठी और ड्रमों में भारी मात्रा में मिली लाहन को मोके पर ही नष्ट किया  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला जिले के आबकारी अधिकारी सुखजीत सिंह चहल ने बताया कि माननीय उप कमिश्नर(आबकारी) जालंधर जोन, जालंधर सुरिंदर कुमार गर्ग और सहायक कमिश्नर आबकारी कपूरथला रेंज, कपूरथला नवजीत सिंह के दिशा-निर्देशों के तहत जिले में अवैध शराब की बिक्री करने वालों के खिलाफ एक बड़ा अभियान शुरू किया गया है। 

इस दौरान आबकारी निरीक्षक जतिंदरपाल सिंह, सिमरनप्रीत सिंह और गोपाल गोरा सहित आबकारी पुलिस द्वारा आज दिनांक 04 july 2025 को तलवंडी चौधरियां थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले गांव खिजरपुर के साथ लगते मंड क्षेत्र में छापेमारी की गई। तो ब्यास दरिया के साथ शारब की भट्ठी और ड्रमों में भारी मात्रा में लाहन मिली।  

उन्होंने बताया कि इस छापेमारी के दौरान 4000 लीटर लाहन बरामद कर उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। 

No comments