ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में छात्रा को बहलाकर ले जाने के आरोप में युवक नामजद ....

 - शाम को पिता जब काम से वापस घर आया तो लड़की घर पर नहीं थी   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला   

कपूरथला की सबडिवीजन फगवाड़ा में दसवीं कक्षा की छात्रा को बहलाकर ले जाने के आरोप में थाना सिटी पुलिस ने एक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है।  

मिली जानकारी के अनुसार बाबा बालक नाथ मोहल्ला कटैहरा चौंक फगवाड़ा के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी लड़की सरकारी स्कूल फगवाड़ा में दसवीं कक्षा में पढ़ती है। उन्होंने बताया कि जब वह काम से वापस घर आया तो पता चला कि लड़की घर पर नहीं है।  

उन्होंने आरोप लगाया के उनकी लड़की को दिनेश कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी बाबा बालक नाथ मोहल्ला, कटैहरा चौंक फगवाड़ा बहलाकर ले गया है और कहीं हिरासत में रखा हुआ है।  

एएसआई जितेंद्र पाल के अनुसार दिनेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश वासी मोहल्ला बाबा बालक नाथ, कटैहरा चौंक फगवाड़ा के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। 

No comments