ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला पहुंचे भाई रणजीत सिंह ढडरियांवाले,....

- बोले --- सभी धर्मग्रन्थ सम्मान योग्य, बेअदबी पर कानून बनने से लोग डरेगे, कानून का दुरुपयोग न हो   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला   

कपूरथला के कस्बा नडाला में श्री गुरुदवारा साहिब में आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आज भाई रणजीत सिंह ढडरियांवाले पहुंचे है। जहाँ सिख प्रचारक भाई रणजीत सिंह ढडरियांवाले ने बेअदबी पर बन रहे कानून की सराहना करते हुए कहा कि सभी धार्मिक ग्रंथ सम्मान के योग्य हैं, किसी भी धर्म का अपमान नहीं होना चाहिए। 

अगर ऐसा कानून बनता है, तो ऐसा करने वाले लोग बेअदबी करने से डरेंगे, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए कि इस कानून का दुरुपयोग होने लगे, कोई करे तो कोई भरे।  

उन्होंने कहा कि कभी-कभी ऐसे कानूनों का दुरुपयोग होने लगता है और हम सभी को इस पर ध्यान देना होगा ताकि किसी भी धार्मिक ग्रंथ का अपमान न हो। भाई रणजीत सिंह ढडरियांवाले नडाला में साप्ताहिक कार्यक्रम में मौजूद थे। 

No comments