ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में महिला से मारपीट कर कपड़े फाडे, 3 महिलाओं सहित 5 पर FIR दर्ज ,.....

- पुरानी रंजिश का मामला, हवेली में घुसकर की मारपीट 

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला   

कपूरथला की सब डिवीज़न फगवाड़ा के गांव खलवाड़ा में एक हवेली में काम कर रही महिला से मारपीट कर उसके कपड़े फाड़ने के आरोप में थाना सदर पुलिस ने 3 महिलाओं सहित 5 आरोपिओ के खिलाफ केस दर्ज किया है।  

जानकारी अनुसार बलबीर कौर पत्नी बलवीर चंद वासी गांव खलवाड़ा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी एक हवेली गांव की बाहर की तरफ है, जिसमें वह सब्जी तोड़ रही थी तो मनु पत्नी रमन कुमार, परमजीत कौर पत्नी जसविंदर कुमार व सुनीता रानी पत्नी श्रीराम ने उनकी हवेली में आकर उससे मारपीट करनी शुरू कर दी और उसके कपड़े फाड़ कर उसे निर्वस्त्र कर दिया।  

उसने बताया कि इन महिलाओं को पवन कुमार व जसविंदर कुमार निवासी खलवाड़ा उसकी हवेली पर छोड़कर गए। महिला ने आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष के साथ उनकी काफी समय से तकरार चल रही है जिसकी रंजिश के चलते उसके साथ मारपीट की गई। इंस्पेक्टर अमनप्रीत कौर के अनुसार बलवीर कौर से मारपीट करने व कपड़े फाड़ने के मामले में मनु पत्नी रमन कुमार ,परमजीत कौर पत्नी जसविंदर कुमार, सुनीता रानी पत्नी श्री राम के अतिरिक्त जसविंदर कुमार व पवन कुमार सभी निवासी गांव खलवाड़ा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज किया है। 

No comments