कपूरथला में मकान के सौदे में 35 लाख की ठगी, FIR दर्ज .....
- 35 लाख रुपए लेने के बावजूद रजिस्ट्री नहीं की, पैसे मांगने पर दी धमकियाँ
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की सब डिवीज़न फगवाड़ा में एक मकान का सौदा कर 35 लाख रुपए लेने के बावजूद रजिस्ट्री न करवाने के आरोप में मकान मालिक के खिलाफ थाना सिटी में धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। जिसमे पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार कृष्ण गोपाल पुत्र नरेंद्र कुमार वासी मेहली गेट फगवाड़ा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने साहिल सेठ पुत्र रमन सेठ वासी मनसा देवी रोड न्यू आदर्श नगर फगवाड़ा के साथ एक मकान का सौदा 45 लाख रुपए में किया था और 35 लाख रुपए अदा कर दिए थे।
शिकायतकर्ता के अनुसार जब साहिल सेठ ने मकान की रजिस्ट्री नहीं करवाई तो उसने अपने पैसे वापस मांगे, जिस पर साहिल सेठ उसे झूठे पुलिस केस में फसाने की धमकियां देने लगा। ASI बलविंदर सिंह के अनुसार कृष्ण गोपाल की शिकायत पर साहिल सेठ पुत्र रमन सेठ वासी न्यू आदर्श नगर, मनसा देवी रोड फगवाड़ा के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
No comments