ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में HDFC बैंक लूट मामले तीनो लुटेरे काबू, 2 पिस्तौल सहित 28.67 लाख बरामद ....

- फरार मास्टरमाइंड सहित 2 लुटेरे मथुरा से किये काबू , बैंक मैनेजर ने भी लुटेरों की पहचान की  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला की डिवीज़न फगवाड़ा में 17 दिन पहले गांव रेहाना जट्टा के HDFC बैंक में हुई लाखो की लूट मामले में जिला पुलिस ने सभी लुटेरे को काबू कर लिया है। जिसमे एक लुटेरा 7 जून को काबू किया था। जबकि दो अन्य फरार लुटेरो को मथुरा से काबू किया है। इसकी पुष्टि करते हुए SSP गौरव तूरा ने बताया कि काबू किये गए लुटेरे से 2 देशी पिस्तौल तथा लूटी गई राशि में से 28.67 लाख रुपए, वरना कार और इन्नोवा क्रिस्टा बरामद की हैं। घटना का मास्टरमाइंड लुटेरे ने लोन की रकम चुकाने के लिए बैंक लूटने की योजना बनाई थी।  

बता दें कि फगवाड़ा के गांव रेहाना जट्टा के HDFC बैंक में 30 मई  की दोपहर को एक सफेद रंग की वार्ना कार में आये तीन नकाबपोश लुटेरो ने बैंक में दाखिल होकर पिस्तौल की नोक पर 38,34,900 रूपये की लूट की थी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने CCTV फुटेज और विभिन्न तथ्यों को देखते हुए लुटेरों की तलाश शुरू कर दी थी। जिस वार्ना कार में लुटेरे आये थे उस पर जाली नंबर लगा हुआ था। 

SSP गौरव तूरा ने यह भी बताया कि इस संबंध में FIR दर्ज कर घटना को ट्रेस करने के लिए ह्ययूमन इंटेलिजेंस की टीम सहित अलग अलग कई टीमें गठित की गई। पुलिस की टीम 7 जून को एक लुटेरा गुरविंदर सिंह वासी गांव काहलवा, करतारपुर को काबू कर लिया गया है। जिससे लूट की राशि में से 13.10 लाख रूपये और एक देसी पिस्तौल भी बरामद किया था। उन्होंने यह भी बताया कि लूटी गई रकम को तीनो लुटेरो ने बांट लिया था। 

पुलिस की सीआईए स्टाफ इंचार्ज जरनेल सिंह और टेक्नीकल तीन के ईन्चार्ज चरणजीत सिंह की टीम तथा अन्य SP फगवाड़ा के नेतृत्व में बनी टीमों ने 10 दिन तक लुटेरों की तलाश करते हुए एक लुटेरे को काबू 7 जून को काबू कर लिया था। 

SSP गौरव तूरा ने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड जोरावर सिंह तथा एक साथी नवजोत सिंह को पुलिस टीम ने मथुरा से काबू कर लिया है। अभी तक काबू किए गए सभी लुटेरों से 28.67 लाख की रकम तथा दो पिस्टल, दो जिंदा रोंद तथा लूट की रकम से खरीदी गई इनोवा क्रिस्टा, तथा घटना को अंजाम देने के लिए उपयोग की गई सफेद रंग की वरना कार  भी बरामद कर ली है।  

उन्होंने यह भी बताया कि एक लूटेरा गुरमिंदर सिंह किसी फीड मिल में काम करता था, तथा उस पर पर 4 लाख का लोन था। जिसको चुकाने के लिए बैंक लूटने की योजना बनाई गई। अभी तक काबू किए गए तीन लुटेरे गुरमिंदर सिंह पुत्र कुलदीप सिंह, नवजोत सिंह पुत्र संतोख सिंह दोनों वासी गांव काहलवां तथा जोरावर सिंह पुत्र गुरदेव सिंह वासी गांव धालीवाल जालंधर को काबू किया गया है। आरोपी जोरावर सिंह पर पहले भी 4 आपराधिक मामले दर्ज है।  


No comments