कपूरथला के टोल प्लाजा पर कार सवारो ने चलाई गोलियां, FIR दर्ज, CCTV ...
- कार सवारो ने पर्ची नही कटवाई तो टोल प्लाजा कर्मचारी ने उसे रोका, कार सवारो ने की 3-4 राउंड फायरिंग
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के ढिलवां टोल प्लाजा पर बिना नंबर की क्रेटा कार में आये कार सवार युवको से पर्ची कटवाने को लेकर हुए विवाद के बाद फायरिंग करने की घटना घटी है। जिसकी एक CCTV भी सामने आई है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची ढिलवां थाना पुलिस ने CCTV फुटेज कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि SHO दलविंदरबीर सिंह ने करते हुए बताया कि टोल पलाज़ा के नाइट शिफ्ट इंचार्ज की शिकायत पर चार अज्ञात कार सवारों के खिलाफ FIR दर्ज कर आरोपिओ की पहचान की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार टोल पलाज़ा कर्मी जुगराज सिंह पुत्र सुच्चा सिंह वासी धणीए के बांगर थाना अलीवाल गुरदासपुर ने अपनी शिकायत में बताया कि 25 जून को रात 12-33 बजे वह टोल प्लाजा ढिलवां पर डियुटी पर तैनात था। तभी एक सफेद रंग की करेटा कार जिस पर कोई नंबर पलेट नही थी, जालंधर की तरफ से क्रेटा कार गेट नबर तीन पर आई, जिस ने पर्ची नही कटवाई तो टोल प्लाजा कर्मचारी ने उसे रोक कर पर्ची कटवाने के लिए कहा। लेकिन कार चालक ने गाड़ी भगाने की कोशिश की।
कर्मचारी ने कार के आगे बैरीकेट कर दिए तो उसने कार रोक दी। उक्त कार में चार लोग सवार थे जिनेमें कार चालक पगड़ीधारी था। तभी चारो युवक गाड़ी से बाहर निकले। जिनमे से एक युवक ने टोल पलाजा की तरफ 3/4 फायर किए और कार भगा कर ब्यास की तरफ चले गए।
SHO दलविंदरबीर सिंह ने बताया कि टोल पलाज़ा के नाइट शिफ्ट इंचार्ज के ब्यानों पर थाना ढिलवां में अज्ञात कार सवारों के किलाफ विभिन धाराओं तहत FIR दर्ज कर ली है। और टोल प्लाजा से मिली सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपिओ की पहचान के लिए कार्रवाई की जा रही है।
No comments