ब्रेकिंग न्यूज़

DC कपूरथला द्वारा नशा मुक्ति केंद्र का दौरा ----

- नशा मुक्ति केंद्र में 25 और बैडों की सुविधा जल्द  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

DC कपूरथला अमित कुमार पांचाल ने आज जिला सिविल अस्पताल में नशा मुक्ति केंद्र का दौरा किया। उन्होंने केंद्र के कामकाज का जायजा लिया और निर्देश दिए कि नशा मुक्ति केंद्र में आने वाले मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए।  

उन्होंने कहा कि नशे को रोकने के लिए सरकार पूरी तरह से गंभीर है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस नशा मुक्ति केंद्र को अपडेट करके 25 बैडों की अतिरिक्त सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।  

इस अवसर पर ADC नवनीत कौर बल, ACS डॉ. अन्नू शर्मा, SMO डॉ. इंदु बाला, डॉ. अमन सूद, सुपरिंटेंडेंट राम अवतार और विभिन्न विभागों से आए अधिकारी मौजूद थे।  

No comments