कपूरथला में मोटर से बिजली की तार चोरी कर भागे दो चोरों को जनता ने पकड़ा ....
- गुस्साए लोगों ने की चोरो की धुनाई, एक फरार, एक को किया पुलिस के हवाले
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के गांव कड़ाल नौआबाद में एक किसान की मोटर से बिजली की तार चोरी कर पल्सर बाइक पर भाग रहे दो चोरों को गांव खेड़ा दोना के समीप लोगों की मदद से काबू किया गया। जहां पर कुछ लोगों ने उनकी मारपीट भी की। वहां पर मौजूद गांव के नंबरदार व अन्य लोगों ने चोरों को छुड़ाया। तभी एक चोर मौका पाकर वहां से भागने में कामयाब हो गया। जबकि दूसरे चोर को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके कब्जे से पल्सर बाइक व चोरी की हुई तार बरामद हुई है। थाना सदर पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों चोरों के खिलाफ BNS की विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज कर फरार हुए आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में रेशम सिंह पुत्र सोहन सिंह निवासी गांव कड़ाल नौआबाद ने बताया कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। उसकी जमीन गांव कड़ाल नौआबाद में है। उसने मोटर पर एक कमरा बना रखा है। जहां पर मोटर लगी हुई है। 10 जून की शाम 4:30 बजे वह मोटर पर पहुंचा तो देखा कि वहां पर पल्सर बाइक (PB-09-AJ-6663) खड़ा था। तभी मुझे संदेह हुआ और मैने आगे जाकर देखा तो दो लोग मोटर की बिजली वाली तार चोरी कर रहे थे। मैने उनसे पूछा कि मेरी मोटर की तार काट कर क्यों ले जा रहे हो। जब मैं गांव के अन्य लोगों को फोन करने लगा तो दोनों पल्सर बाइक पर सवार होकर मौके से भाग निकले। तभी उसके दवारा शोर मचाने पर गांव वासी के साथ दोनों चोरों का पीछा किया।
इस दौरान मैने गांव खेड़ा दोना के नंबरदार कमलजीत सिंह को बाइक नंबर व चोरों बारे जानकारी दी और कहा कि हम उनका पीछा कर रहे है। आप आगे से उन्हें घेर लो। कुछ देर बाद गांव खेड़ा दोना में लोगों ने उन्हें घेर लिया। जहां पर कुछ अज्ञात लोग उनकी मारपीट करने लगे। मैने व नंबरदार कमलजीत सिंह ने उन्हें लोगों के चंगुल से छुड़ाया। इस दौरान एक व्यक्ति मौका पाकर वहां से भागने में कामयाब हो गया। पूछताछ में उसने अपना नाम कश्मीर सिंह उर्फ बग्गी निवासी गांव पक्खोवाल बताया। जबकि फरार हुए आरोपी का नाम सुक्खा सिंह निवासी गांव पक्खोवाल बताया। जिसके बाद दोनों को थाना सदर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों चोरों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर फरार हुए दूसरे आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
No comments