Breaking ---- केदारनाथ के पास हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश ....
- घटना में पायलट सहित 7 लोगों की मौत
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। केदारनाथ
केदारनाथ के पास गौरीकुंड में आज रविवार सुबह लगभग 5:20 बजे यात्रिओ को लेजा रहा एक हेलिकॉप्टर क्रैश होने की खबर है। बताया जा रहा है कि इस घटना में पायलट सहित सभी 7 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में एक बच्चा भी है। हेलिकॉप्टर में कुल 7 लोग ही सवार थे। समाचार लिखे जाने तक घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
मिली जानकारी अनुसार आर्यन एविएशन कंपनी का एक हेलिकॉप्टर श्रद्धालुओं को लेकर केदारनाथ मंदिर से गौरीकुंड के लिए उड़ा था। शुरुआती जाँच में खराब मौसम को हादसे की वजह बताया जा रहा है।
वहीँ उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी (UCADA) के अनुसार, हेलिकॉप्टर में सवार यात्री उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के हैं। गौरीकुंड से NDRF और SDRF की रेस्क्यू टीमों को भेजा गया है।
दूसरी तरफ इस हादसे को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक मिडिया हॉउस से हुई वार्ता में कहा कि 'रुद्रप्रयाग में हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद खबर मिली है। SDRF, स्थानीय प्रशासन एवं अन्य संगठन राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं। सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।
No comments