माता श्री भद्रकाली मंदिर में नतमस्तक हुए 2 नवनियुक्त DSP ...
- दोनों ने महामाई का लिया आशीर्वाद, और जनता को इंसाफ दिलाने के लिए हमेशा तत्पर रहने का लिया प्रण
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
पंजाब पुलिस के अभी हाल ही में प्रमोट हुए डीएसपी हरदेव सिंह तथा डीएसपी रमनदीप कुमार ने आज शेखूपुर में माता श्री भद्रकाली मंदिर में नतमस्तक होकर महामाई का आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीँ मंदिर प्रबंधक कमेटी ने उन्हें सम्मानित भी किया।
बता दे कि कुछ दिन पहले सुलतानपुर लोधी थाना में तैनात तत्कालीन SHO हरगुरदेव सिंह और इंस्पेक्टर रमनदीप कुमार पदोन्नत होकर डीएसपी बने थे। हरगुरदेव सिंह को सुलतानपुर लोधी में बतौर डीएसपी की जुम्मेवारी सोपी गई है। दोनों नवनियुक्त डीएसपी में आज माता श्री भद्रकाली मंदिर में नतमस्तक हुए हैं। वहीं महमाई के समक्ष माथा टेक कर उन्होंने यह प्रण भी लिया कि वह हमेशा जनता को इंसाफ दिलाने के लिए तत्पर रहेंगे। मंदिर प्रबंधक कमेटी ने दोनों अधिकारियों को महमाई की चुनरी पहनाकर सम्मानित भी किया।
इस मौके पर प्रबंधक कमेटी के चैयरमेन पंडित राधेश्याम शर्मा, सोशल मीडिया इंचार्ज सोनू पंडित, बिन्नी आनंद, रमन कुमार, राकेश कुमार, राजीव कुमार, बाबलू सरपंच, राहुल आनंद आदि सदस्य मौजूद थे।
No comments