ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला निगम द्वारा श्मशानघाट का गेट बंद करने के फैसले का विरोध ....

- पिछले 8 दशकों से लोग यहां शवों का अंतिम संस्कार कर रहे  

- श्मशानघाट सुधार सोसायटी का प्रतिनिधिमंडल कॉलोनियों के लोगों के साथ MLA राणा गुरजीत सिंह से मिला  

- सोसायटी का प्रतिनिधिमंडल कल DC से मिलेगा --- प्रधान   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

पिछले 80 सालों से चली आ रही मनसूरवाल दोना श्मशानघाट की सड़क और गेट बंद करने के नगर निगम के फैसले का श्मशानघाट सुधार सोसायटी और आसपास की करीब 20 कॉलोनियों और गांव मनसूरवाल दोना के लोगों ने कड़ा विरोध किया है।  

नगर निगम द्वारा श्मशान घाट को जाने वाले रास्ते को बंद करने तथा गैराज को सील करने के फैसले के विरोध में श्मशान घाट सुधार सोसायटी के अध्यक्ष परमजीत सिंह दोआबा तथा महासचिव अमरीक सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में आज बड़ी संख्या में मंसूरवाल दोना तथा अन्य कालोनियों के लोग श्मशान घाट पर एकत्र हुए। बाद में सोसायटी का एक प्रतिनिधिमंडल कपूरथला के से MLA राणा गुरजीत सिंह से उनके कार्यालय में मिला। 

सोसायटी के अध्यक्ष तथा महासचिव ने कहा कि मंसूरवाल दोना श्मशान घाट के आसपास की करीब 20 कालोनियों के लोग पिछले कई दशकों से इस श्मशान घाट में शवों का अंतिम संस्कार करते आ रहे हैं तथा सभी अंतिम संस्कार श्मशान घाट के अंदर ही किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि श्मशान घाट का पूरा प्रबंधन लोगों के सहयोग से चलाया जा रहा है तथा पिछले समय से वे निजी तौर पर भी इसमें योगदान देते आ रहे हैं।  

उन्होंने कहा कि अब नगर निगम अधिकारी श्मशान घाट के गेट के साथ लगती निगम की दुकानों के कारोबार को प्रभावित करने के बहाने जालंधर-कपूरथला मुख्य मार्ग से श्मशान घाट को जाने वाले रास्ते को बंद करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर यह रास्ता बंद हुआ तो लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।  

इस बीच राणा गुरजीत सिंह ने DC अमित कुमार पांचाल को फोन पर लोगों की परेशानियों से अवगत करवाया और कहा कि श्मशानघाट को जाने वाले रास्ते को बंद न किया जाए और लोगों की सुविधा के लिए इसे निरंतर खुला रखा जाए। सोसायटी के अध्यक्ष और महासचिव ने कहा कि वह लोगों की इस समस्या को लेकर 23 जून को DC कपूरथला को ज्ञापन सौंपेंगे। 

कांग्रेस विधायक को ज्ञापन सौंपने के मौके पर निगम के डिप्टी मेयर विनोद सूद, एडवोकेट अनुज आनंद, जेपी अरोड़ा, सुरिंदर सिंह, हरजीत सिंह बब्बा, नवजोत सिंह वालिया (सभी पार्षद), बिहारी लाल भारद्वाज, भजन सिंह रंगीला, दर्शन सिंह परमार, संजय शर्मा, प्रो. गुरदीप सिंह, सतनाम सिंह पाली, बलबीर सिंह, बाबा अश्वनी कुमार, सुरिंदर सिंह, करनैल सिंह, बाबा वीर सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। 

No comments