ह्यूमन राइट्स प्रैस क्लब, शालीमार बाग की सुंदरता को बरक़रार रखने में देगा सहयोग ....
- निगम कमिश्नर दवारा ह्यूमन राइट्स प्रैस क्लब को दी अहम जुम्मेवारी
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
ऐतिहासिक शहर कपूरथला में महाराजा के समय के बने शालीमार बाग की सुंदरता को बरकरार रखने के लिए नगर निगम दवारा बेहतर प्रयास किये जा रहे है। वहीं इस मुहीम में निगम कमिश्नर दवारा ह्यूमन राइट्स प्रैस क्लब को अहम जुम्मेवारी सौंपी गई है। इसकी चर्चा ह्यूमन राइट्स प्रैस क्लब की एक विशेष बैठक में प्रधान सुकेत गुप्ता ने की है। और बताया कि निगम कर्मिओ दवारा किये जा रहे सार्थक कार्य में सुपरविज़न करने की अहम जुम्मेवारी मिली है।
उन्होंने बताया कि नगर निगम कमिश्नर अनुपम कलेर के आदेश पर निगम की टीम JE गुरमीत सिंह और प्रितपाल सिंह की निगरानी में कार्य करेगी। शालीमार बाग को सूंदर बनाने में ह्यूमन राइट्स प्रैस क्लब की पूरी टीम इस अभियान में सहयोग करेगी। इस मुहीम में साफ़ सफाई के साथ साथ पौधे लगाने और बाग़ की लैंडस्केपिंग, क्यारिओ की फेंसिंग और रंग रोगन आदि जैसे कई काम की जायँगे।
संस्था के सरपरस्त अरुण खोसला के कहने पर क्लब की टीम को 6 भागो में बांटा गया जिसमें शनिवार को स्टूडेंट विंग, रविवार को महिला विंग, सोमवार को व्यापार मंडल की टीम, मंगलवार को कपूरथला विंग की टीम, बुधवार को रूरल विंग की टीम ओर गुरुवार को स्टेट लेवल की टीम इस अभियान में सहयोग देगी।
बैठक में वीडियो कांफ्रेंस के जरिए नगर निगम कमिश्नर अनुपम कलेर ने क्लब की टीम को बताया कि इस अभियान का मुख्य लक्ष्य पहले साफ़ सफाई, फिर रिपेयर और उसके बाद नए फलदार और छाया देनेवाले पेड़ो के पौधे लगाना है।
उन्होंने यह भी बताया कि यह एक हफ्ते की मुहिम है इसमें "आओ शहर को सूंदर बनाए" मुहीम में शहर की अन्य संस्थाओं को भी आमंत्रित किया गया है। इस मौके पर वीसी के जरिए JE गुरमीत सिंह, पी ए टू कमिश्नर पुनीत धवन, ह्यूमन राइट्स प्रैस क्लब की सारी टीम मौजूद थी।
No comments