ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में 5 वर्षीय बालक संदिघ्ध परिस्थितियों में लापता, परिवार को किडनेप का शक ...

- माँ ने कहा --- दहीं लेने बाजार गया, तो कोई अज्ञात व्यक्ति ऑटो में बिठाकर ले गया, पुलिस की जांच जारी  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला की सब-डिवीजन सुलतानपुर लोधी में एक 5 वर्षीय बालक के संदिघ्ध पस्थितियों में लापता होने की खबर है। बालक की मां ने किडनेपिंग का शक जताया। पीड़ित माँ की शिकायत पर थाना सुल्तानपुर लोधी में FIR दर्ज कर बालक की तलाश शुरू कर दी गई है। इसकी पुष्टि करते हुए थाना सुल्तानपुर लोधी SHO सोनामदीप कौर ने बताया कि लापता हुए बालक की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।  

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला सुनीला पत्नी सुरिंदर कुमार वासी मोहल्ला पंडोरी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके तीन लड़कियों तथा एक 5 वर्ष का लड़का मिराज है। मिराज 13 जून को शाम अपने मासी के लड़के निहाल के साथ बाजार से दहीं लेने गया था। लेकिन घर वापिस नहीं आया। जबकि उसकी मोसेरे भाई निहाल ने घर आकर बताया कि मिराज को कोई अज्ञात व्यक्ति अपने साथ ऑटो में बिठाकर कहीं ले गया है।  

पीड़ित महिला ने पारिवारिक सदस्यों के साथ मिलकर बेटे की काफी तलाश की। और सभी परिजनों से भी पूछताछ करते हुए उसको ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस को शिकायत दी। सुल्तानपुर लोधी थाना SHO सोनमदीप कौर ने बताया कि बालक की माँ की शिकायत के बाद फ़िलहाल अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने लापता हुए बालक की फोटो जारी करते हुए लोगो से अपील की है कि कोई भी इस बालक को देखे तो तुरंत नजदीकी थाना में रिपोर्ट कर दे।   

No comments