ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में गन पॉइंट पर बाइक और नकदी लूटी, एक युवक गोली लगने से घायल ....

- बाइक सवार दो लुटेरों ने लूट के दौरान एक युवक को गोली मारकर किया घायल 

- लुटेरों को जल्द किया जाएगा काबू -- DSP   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के शेखूपुर से दन्दुपुर रोड पर देर रात बाइक सवार दो युवकों पर अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने पिस्तौल से हमला कर नकदी व बाइक लूटने की घटना घटी है। इस घटना के दौरान एक युवक को टांग में गोली लगने से वह गंभीर घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए सिविल अस्पताल में में भर्ती करवाया गया है। जहाँ से ड्यूटी डॉक्टर ने उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए रेफर कर दिया है। वहीँ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जाँच अधिकारी ASI जसविंदर सिंह ने बताया कि एक आरोपी की पहचान कर FIR दर्ज कर ली है। जिसकी गिरफ़्तारी जल्द की जायगी।   

गोली लगने से घायल हुए युवक लवप्रीत पुत्र गुरदेव राम वासी भवानीपुर के पारिवारिक सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि लवप्रीत अपने दोस्त करणदीप के साथ देर रात शेखूपुर से भवानीपुर आ रहा था। जब वह गांव दन्दुपुर नहर के पास पहुंचे तो पीछे से आए बाइक सवार दो लुटेरों ने पहले उनकी बाइक को लात मारकर गिरा दिया।  

इस दौरान जब वह लुटेरों के साथ हाथापाई कर रहे थे तो लुटेरों में से एक ने गोली चला दी जो लवप्रीत की टांग में लग गई, जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद लुटेरे उनसे 23000 की नकदी व उसका बाइक लूट कर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों ने घटना स्थल पर पहुँच लवप्रीत को सिविल अस्पताल कपूरथला में भर्ती करवाया।  

जहां ड्यूटी पर तैनात डा. जशन ने घायल युवक की टांग में गोली लगने का उपचार किया तथा प्रारंभिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिसका उपचार अब एक निजी अस्पताल में चल रहा है। निजी अस्पताल के डा. जेएस थिंद ने बताया कि लवप्रीत का ऑपरेशन कर उसकी टांग से गोली निकाल दी गई है।    

दूसरी तरफ डीएसपी दीपकरन सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि लवप्रीत व उसके साथी के बयान दर्ज कर अज्ञात सहित एक आरोपी भोबो पुत्र रेशम सिंह वासी गांव महमदवाल के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। तथा आरोपिओ को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।  

No comments