कपूरथला में ऑटो रिक्शा पलटने से चालक सहित 7 लोग घायल ...
- धार्मिक स्थान से माथा टेक कर लौट रहे परिवार का ऑटो गड्ढे से पलटा
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी रोड पर देर शाम एक ऑटो रिक्शा पलटने से चालक सहित 7 लोगो के घायल होने की खबर है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल अस्पताल में उपचाराधीन ऑटो चालक अविनाश ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ ऑटो रिक्शा में सवार होकर माता भद्रकाली मंदिर शेखूपुर में माथा टेकने गया था। जब वह माथा टेकने के बाद अपने गांव पिथौराहल सुल्तानपुर लोधी लौट रहा था तो रास्ते में अचानक गड्ढा होने के कारण उसका ऑटो पलट गया। जिससे ऑटो में सवार 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल कपूरथला में भर्ती कराया गया, जहां ड्यूटी डॉक्टर द्वारा उनका उपचार जारी है। इस संबंध में संबंधित थाने को भी सूचित कर दिया गया है।
No comments