ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ NDPS का आरोपी ...

- आरोपी को जेल में छोड़ने जा रहे थे जालंधर पुलिसकर्मी , FIR दर्ज

- फरार हुए आरोपी को घर से किया काबू --- SHO  कोतवाली  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला में जालंधर पुलिस को चकमा देखर एक NDPS के आरोपी के फरार होने की खबर है। जिसको जालंधर पुलिस निजी गाड़ी में कपूरथला माडर्न जेल में छोड़ने जा रही थी।  इस मामले में जालंधर के थाना बिलगा पुलिस की शिकायत पर थाना कोतवाली में फरार आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इसकी पुष्टि करते हुए थाना कोतवाली के SHO किरपाल सिंह ने बताया कि आरोपी को उसके घर से काबू कर लिया गया है।  

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार जालंधर के थाना बिलगा में तैनात एसआई कुलविंदर सिंह ने कोतवाली पुलिस को दी ​शिकायत में बताया कि 21 मई को थाना बिलगा की पुलिस दवारा दर्ज एनडीपीएस एक्ट के मामले में काबू किये आरोपी मनप्रीत सिंह उर्फ मनी वासी मोहल्ला ज​स्सियां तल्वन जालंधर को माडर्न जेल में बंद करवाने के लिए वह निजी गाड़ी में सीनियर सिपाही दविंदरपाल के साथ आ रहे​ थे। क्यों​क 22 मई को आरोपी मनप्रीत सिंह को अधरंग का अटै हुआ था, जिसके बाद उसे अस्पताल में उसका इलाज करवाया गया। माननीय अदालत के आदेश के बाद आरोपी को जूडी​शियल कस्टडी में बंद करवाने के लिए निजी वाहन से ला रहे थे। 

तभी रास्ते में गांव झल्ल ठीकरीवाल के पास उसकी मेडिकल रिपोर्ट की फोटोस्टेट करवाने के लिए रुके। सीनियर सिपाही दविंदरपाल फोटो स्टेट करवाने के लिए चला गया और वह कंडक्टर वाली साइड की ​खिड़की खोलकर बाहर देखने लगा। तभी आरोपी मनप्रीत सिंह उर्फ मनी ने उसे धक्का देकर बाहर फेंक दिया और गाड़ी लेकर फरार हो गया।  

थाना कोतवाली पुलिस ने एसआई कुलविंदर सिंह की शिकायत पर आरोपी मनप्रीत सिंह उर्फ मनी के ​खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। समाचार लिखे जाने तक कोतवाली के SHO किरपाल सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने आरोपी को अभी कुछ देर पहले उसके घर से काबू कर लिया है।  

No comments