पंजाब के निकाय मंत्री ने बचाई एक बुजुर्ग की जान ...
- गर्मी के कारण बेहोश हुए बुजुर्ग को मंत्री ने दी सीपीआर
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
पंजाब के निकाय विभाग के मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने बठिंडा नगर निगम दफ्तर में निरीक्षण के दौरान बेहोश हुए एक बुजुर्ग व्यक्ति की जान बचाई है। बताया जा रहा है कि उक्त बुजुर्ग व्यक्ति को गर्मी के कारण अटैक आ गया। जिसको मंत्री डॉ रावजोत सिंह ने तुरंत सीपीआर देकर उसकी जान बचाई। इसके बाद उसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हालाँकि मंत्री की इस गतिविधि का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।
बता दे कि पंजाब में ऐसा यह पहला मामला है जिसमे मंत्री ने खुद किसी को सीपीआर दी हो। हालांकि हादसों में घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने के मामले कई सामने आते रहते हैं।
बताने योग्य है कि निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह कल मंगलवार को अबोहर और बठिंडा के दौरे पर थे। इसी दौरान आयोजन में भीषण गर्मी के कारण एक बुजुर्ग बेसुध होकर गिर गए। तभी वहां से गुजर रहे मंत्री की उन पर नजर पड़ गई। उन्होंने तुरंत बुजुर्ग को सीपीआर दी। इसके बाद बुजुर्ग की स्थिति में सुधार आया। और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया।
यह भी बताने योग्य है कि मंत्री डॉ. रवजोत सिंह पेशे से डॉक्टर हैं। उन्होंने MD मेडिसिन की हुई है। वह शामचौरासी के MLA हैं। पिछले साल सितंबर में जब मंत्रिमंडल में फेरबदल हुआ तब उन्हें मंत्रिमंडल में जगह मिली थी और सरकार की तरफ से उन्हें लोकल बॉडी मिनिस्टर बनाया गया था।
No comments