ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला CIA स्टाफ ने अवैध पिस्तौल सहित एक बदमाश किया काबू ,....

- ग्राहक को रिवाल्वर बेचने की फिराक में था बदमाश, रिवाल्वर व 2 जिंदा रौंद बरामद 

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के सीआईए स्टाफ ने अवैध रिवाल्वर बेचने के लिए ग्राहक की फिराक में घूम रहे एक युवक को पकड़ा है। जिसके कब्जे से पुलिस टीम ने देसी रिवाल्वर (32 बोर) व 2 जिंदा रौंद बरामद किए है। आरोपी के खिलाफ थाना सदर में आर्मज एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। 

सीआईए इंचार्ज जरनैल सिंह ने बताया कि ASI गुरदेव सिंह पुलिस टीम के साथ गांव तलवंडी महिमा के सरकारी स्कूल के पास मौजूद थे। तभी मुखबिरखास ने सूचना दी कि पवन कुमार उर्फ बब्बू वासी मोहल्ला अकलपुर मल्सियां जालंधर, जोकि अवैध रिवाल्वर बेचने का धंधा करता है। जिसके पास अभी भी अवैध हथियार मौजूद है। इस समय वह अवैध हथियार बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में पैदल ही काला संघिया की तरफ से इस तरफ आ रहा है। यदि अभी काला संघिया रोड पर गश्त की जाए तो उसे रंगे हाथ अवैध हथियार समेत काबू किया जा सकता है।  

पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर काला संघिया रोड पर गश्त के दौरान आरोपी को काबू कर लिया। जिसके कब्जे से एक 32 बोर की देसी रिवाल्वर व 2 जिंदा रौंद बरामद हुए है। आरोपी के खिलाफ थाना सदर में आर्मज एक्ट के तहत FIR दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।  

No comments