अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलाए -- सांसद चब्बेवाल
- पंजाब शिक्षा क्रांति के तहत कपूरथला में 37 लाख रुपये के विकास कार्यों के उद्घाटन किए
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
लोकसभा सदस्य डॉ. राज कुमार चब्बेवाल ने अभिभावकों से अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलाने का आह्वान किया है ताकि वह पंजाब सरकार द्वारा मुफ्त मुहैया करवाई जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ उठा सकें।
आज सोमवार को उन्होंने सरकारी स्कूल मकसूदां, रायपुर पीर बख्श वाला, दमूलियां, बीलपुर, हसूवाल, दाउदपुर में लगभग 24 लाख रुपये की लागत के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जल संसाधन विभाग के निदेशक एडवोकेट हरसिमरन सिंह घुम्मन भी उपस्थित थे।
इसके अलावा नगर सुधार ट्रस्ट कपूरथला के चेयरमैन सज्जन सिंह चीमा ने सरकारी स्कूल कबीरपुर, तकिया और मंड इंदरपुर में 13 लाख रुपये की लागत के विकास कार्यों का उद्घाटन किया।
No comments