ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में हाइवे पर इनोवो कार और ट्रेक्टर में भीषण टक्कर, इनोवा चालक की मौत ....

- इनोवा सवार कपडा व्यापारी लुधियाना से अमृतसर लौट रहे थे  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला में ढिलवां फ्लाईओवर के नजदीक देर रात पंक्चर खड़े एक ट्रेक्टर के पीछे लगी चुकंदर वाली मशीन से इनोवा कार की भीषण टक्कर होने की खबर है। जिसमे इनोवा चालक कपड़ा व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इनोवा में तीन लोग सवार थे। जोकि लुधियाना से वापिस अपने घर अमृतसर लौट रहे थे। 

ड्राइवर सीट के बिल्कुल पीछे बैठा व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया। जबकि ड्राइवर सीट के साथ बैठा मृतक का भाई बाल बाल बच गया। घटना की सूचना मिलने पर सड़क सुरक्षा फोर्स व ढिलवां पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तुरंत इलाज के लिए ब्यास अस्पताल पहुंचाया। जहां पर ड्यूटी डॉक्टर ने उसकी हालत गंभीर बताई है। जिसके बाद परिजन उसे अमृतसर के अस्पताल ले गए। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने ट्रेक्टर सहित चुकंदर वाली मशीन को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। हालाँकि ट्रेक्टर चालक अभी फरार है। जिसकी तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है। 

मृतक की पहचान 55 वर्षीय पंकज अनेजा पुत्र केवल किशन निवासी लॉरेंस रोड अमृतसर के रुप में हुई है। जोकि कपड़ा व्यापारी है। जबकि घायल की पहचान शशिपाल वासी अमृतसर रुप में हुई है। वहीं मृतक का भाई रविंदर कुमार बाल बाल बच गया। 

वहीँ मामले की जांच कर रहे थाना ढिलवां के ASI दलविंदरबीर सिंह ने बताया कि देर रात उन्हें सूचना मिली कि ढिलवां फ्लाईओवर से करीब इनोवा कार का एक्सीडेंट हो गया है। सूचना मिलते ही वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि इनोवा कार सड़क पर पंक्चर खड़े ट्रेक्टर के पीछे लगी चुकंदर वाली मशीन से ड्राइवर सीट की तरफ से टकराई है। कार में तीन लोग सवार थे। कार पंकज अनेजा चला रहा था। जोकि कपड़ा व्यापारी है। 

उसके ठीक पीछे शशिपाल बैठा था। जबकि ड्राइवर सीट के साथ वाली सीट पर उसका भाई रविंदर कुमार सवार था। दुर्घटना में कार चालक पंकज अनेजा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि शशिपाल गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे तुरंत इलाज के लिए ब्यास के अस्पताल ले जाया गया। जहां पर ड्यूटी डॉक्टर ने उसकी हालत गंभीर बताई। जिसके बाद परिजन उसे अमृतसर के अस्पताल ले गए। हादसे में मृतक का भाई रविंदर कुमार बाल बाल बच गया। जिसने बताया कि वह तीनों लुधियाना में कपड़े का ऑर्डर देकर शुक्रवार देर रात कार से वापिस घर लौट रहे थे।

जाँच अधिकारी ASI दलविंदरवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक के भाई रविंदर कुमार के ब्यानों के आधार पर ट्रेक्टर समेत मशीन को कब्जे में लेकर चालक प्रताप सिंह वासी आलेवाल जीरा फिरोजपुर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल अभी चालक फरार है। जिसकी तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं शव का पोस्टमार्टम करवा कर वारिसों के हवाले कर दिया है। 

No comments