Breaking --- कपूरथला पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, 2 घायल ...
- सुबह-सुबह बाइक पर जा रहे बदमाशों को रोको तो पुलिस पर किए फायर, 2 पिस्तौल बरामद
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के क्षेत्र ढिलवां में आज सुबह-सुबह पुलिस और बाइक सवार 2 बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें दो बदमाश गोली लगने से गंभीर घायल हुए हैं। जिनको उपचार के लिए सिविल अस्पताल कपूरथला के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया है। इन बदमाशों से 2 ;पिस्तौल और 3 कारतूस बरामद हुए है। इसकी पुष्टि एसएसपी कपूरथला गौरव तूरा ने की है। उन्होंने बताया कि यह बदमाश सुल्तानपुर के गांव लटियावाल के रहने वाले हैं। और लूट की वारदातों को अंजाम देते है।
एसएसपी ने बताया कि गांव लटियावाल वासी दो बदमाश हाकम सिंह और जोगा सिंह के बारे सूचना मिली थी की वह ढिलवां क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने के लिय घूम रहे है। जिसको लेकर पुलिस टीम तैनात की गई। सुबह दिलवा मंड में दो बाइक सवारो को रोका गया तो उन्होंने पुलसि टीम पर फायर किये। जिसके बाद पुलिस ने मुकबला करते हुए उन्हें काबू कर लिया गया। दोंनो गोली से घायल हुए है। जिनको उपचार के लिए सिविल अस्पताल में करवाया गया है।
एसएसपी कपूरथला गौरव तूरा ने बताया कि आरोपिओ से दो पिस्तौल, 3 कारतूस और एक बिना नंबर की बाइक बरामद हुई है। इनपर पहले भी कई लूट और छीना झपटी के मामले दर्ज है।
No comments