कपूरथला जिला बार ने कंस्यूमर कोर्ट के चेयरमैन का किया बॉयकॉट ....
- चेयरमैन की बदली तक कोई वकील कोर्ट में नहीं जायेगा --- सेक्रेटरी बार
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों ने जिला उपभोक्ता शिकायत निवारण कमीशन के चैयरमेन के व्यवहार और क़ानूनी पहलुओं की शिकायत को देखते हुए सभी सदस्यों ने उक्त कोर्ट का बायकॉट किया है। यह फैसला बार एसोसिएशन की मीटिंग में लिया गया है।
बार के वकीलों ने बताया कि जिला उपभोक्ता शिकायत निवारण कमीशन के चैयरमेन राजेश भाटिआ अपनी सीट पर बैठ बतौर चैयरमेन का काम करने की बजाय डिफेन्स कौंसिल (विपक्षी पार्टी के वकील ) की भूमिका निभा रहें हैं। नए वकीलों को धमका कर की उन्हें केस रद्द करने की धमकी देकर उनसे केस वापिस करवा रहें हैं।
इसी प्रकार कुछ वकीलों ने कहा कि जिला उपभोक्ता शिकायत निवारण कमीशन के चैयरमेन उपभोक्ता को कमीशन में अपना पक्ष रखने ही नहीं देते। वही वकीलों द्वारा केस की चार पांच बार बहस कर देने के बावजूद भी उन्हें फिर से बहस करने को कहते है। अलबत्ता अगर लिखित में बहस दे भी जाती हैं तो उसके बाद भी बहस करने को मजबूर करते हैं। कई वकीलों ने कहा कि नया केस दायर करने के बाद नोटिस करने की बजाय उस पर भी प्रथम चरण में ही विपक्षी वकील की भूमिका निभाते हुए बहस सुनते है कि केस नोटिस क्यों किया जाये और इस प्रकार केस को काफी लम्बे समय तक लम्बित कर दिया जाता हैं।
बार एसोसिएशन के प्रधान सुखविंदर सिंह मल्ली ने कहा उनके पास पिछले कई दिनों से वकीलों की शिकायते आ रही थी कि उक्त चैयरमेन की तरफ से वकीलों के साथ धक्का किया जा रहा हैं जबकि वकील क़ानूनी तौर पर गलत नहीं हैं। वही उपभोग्ता को उसका बनता मुआवजा भी नहीं मिलता जिससे उक्त कमीशन का मंतव्य ही खत्म हो जाता हैं।
उन्होंने कहा कि वह एक दो बार निजी तौर पर भी उक्त शिकायत के चलते चैयरमेन से बात करने गए थे और वकीलों का पक्ष रखा था लेकिन स्थिति जैसे की तैसे है जिस कारण उक्त मीटिंग बुलाई गई थी जिसमे सभी वकीलों ने सर्वसमति से यह पास किया हैं कि जब तक उक्त चैयरमेन राजेश भाटिया की कमीशन का बॉयकॉट तब तक किया जायेगा जब तक उनकी बदली नहीं हो जाती। सेक्रटरी अमन दीप सिंह गोविंदवाल ने बताया की बार की तरफ से मता डाल उसकी एक कापी पंजाब स्टेट उपभोगता शिकायत निवारण कमीशन चंडीगढ़ , नेशनल उपभोगता शिकायत निवारण कमीशन, दिल्ली , सेक्रटरी डिपार्टमेंट ऑफ़ फ़ूड एंड सिविल सप्लाइज ,पंजाब सरकार तथा प्रधान बार कौंसिल पंजाब और हरियाणा को सूचना हित भेज दिया गया हैं।
वही कंज्यूमर कोर्ट के चैयरमेन राजेश भाटिया ने सभी आरोपो को सिरे से खारिज करते हुए बताया ऐसा कुछ भी नहीं है। वह जल्द ही बार के सदस्यों के साथ मीटिंग कर विषय पर बात करेंगे।
इस मोके पर एडवोकेट हरजीत सिंह संधू, रजत ढिल्लों, राजबीर बावा, सुरेश कालिया, खलार सिंह धम्म,नीलम महाजन, परमजीत कौर काहलों, सीमा सेठी, दीपिका शीतल, टी एस ढिल्लों, संदीप सिंह वालिया, नितिन शर्मा, हामिश कुमार, मुनीश लूथरा, सुकेत गुप्ता, टेक शरण शर्मा, रणबीर रावत, मनप्रीत वालिया, विकास ठाकुर, करण बग्गा, जसमीत मठार, डेविड जॉन, साहिल कोंडल, हरमन बावा, सुरिंदर शर्मा, हरविंदर चीमा आदि मौजूद थे।
No comments