कपूरथला में जेल कर्मिओ की हिरासत से फरार हुआ हवालाती --- सिटी पुलिस ने किया काबू ....
- जेल से मेडिकल करवाने सिविल में आया, कर्मिओ को धक्का देकर हुआ फरार, FIR दर्ज
- फरार हुआ हवालाती हिमाचल के धार्मिक स्थल पर गया, पैसे खत्म होने पर लौटा, फत्तूधींगा से किया गिरफ्तार
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला माडर्न जेल से सिविल अस्पताल में मेडिकल जांच करवाने आए एक हवालाती के 4 दिन पहले फरार होने के मामले में पुलिस ने फरार हवालाती को काबू कर लिया है। आरोपी के खिलाफ थाना सिटी में FIR दर्ज कर ली गई है। जिसकी पुष्टि करते हुए जांच अधिकारी ASI गुरशरण सिंह ने बताया कि आरोपी को कल शुक्रवार दोपहर गांव फत्तूधींगा के नजदीक से काबू किया गया है। आज आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया जायगा।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ASI हरविंदर कुमार ने सिटी पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह माडर्न जेल में मेडिकल जांच टीम के तैनात है। वह 19 मई को सरकारी गाड़ी ( PB-08-EF-8624) में अपने साथी ASI मनजीत सिंह, सिपाही हरमिंदर सिंह और ड्राइवर ASI निर्मल सिंह के साथ कपूरथला मॉडर्न जेल से 4 हवालातिओ को मेडिकल चेकअप के लिए सिविल अस्पताल लाया था। मेडिकल चेकअप पर्किर्या दौरान हवालाती गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र शिंगारा सिंह वासी करतारपुर, जिसको हथकड़ी लगी हुई थी। उक्त हवालाती एक्स-रे रूम के पास से वह धक्का देकर फरार हो गया।
सिटी थाना पुलिस ने ASI हरविंदर कुमार की शिकायत पर हवालती गुरप्रीत सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। जाँच अधिकारी ASI गुरशरण सिंह ने बताया कि आरोपी को गांव फत्तू धींगा के नजदीक से शुक्रवार को काबू कर लिया है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वह अस्पताल से फरार होने के बाद हिमाचल के एक धार्मिक स्थल पर चला गया था। लेकिन पैसे खत्म पर वह वापस लौट आया। जिसको गांव पुलिस टीम ने फत्तू धींगा से काबू कर लिया है। और आज माननीय अदालत में पेश किया जायगा।
No comments