ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला जिले के 9 और गांवों में पहुंची नशा मुक्ति यात्रा ....

- लोगों ने नशे के खिलाफ लड़ने का लिया संकल्प  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

पंजाब सरकार द्वारा नशे के खात्मे के उद्देश्य से शुरू किया गया नशा मुक्ति अभियान आज कपूरथला जिले के 9 और गांवों तक पहुंच गया। जिसमे कपूरथला जिले के गांव मंगूपुर, सुजोकलिया और बुरेवाल, दरवेश गांव, काहलवां, खुलपुर, थिगली, ऊंचा गांव और जगतपुर जट्टां में लोगों ने नशे के खिलाफ लड़ने का संकल्प लिया। 

कपूरथला हलके के गांवों में जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन ललित सकलानी, सुल्तानपुर लोधी हलके के गांवों में नगर सुधार ट्रस्ट कपूरथला के चेयरमैन सज्जन सिंह चीमा तथा फगवाड़ा हलके में आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता हरनूर सिंह हरजी मान ने नशा उन्मूलन मार्च का नेतृत्व किया तथा लोगों को नशे के खिलाफ लड़ाई में भाग लेने का संकल्प दिलाया। 

इस अवसर पर लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए पर्चे और टी-शर्ट भी वितरित किए गए। 

No comments