ऐतिहासिक मां भद्रकाली मंदिर में नतमस्तक हुए SSP ....
- मेले के दौरान सुचारु पुलिस प्रबंधों के लिए प्रबंधक कमेटी ने SSP का आभार जताया
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
ऐतिहासिक मां भद्रकाली जी के 78वें वार्षिक मेले के चलते एसएसपी कपूरथला गौरव तूरा भी महामाई के समक्ष नतमस्तक हुए हैं। उन्होंने महामाई के समक्ष प्रार्थना करते हुए विश्व कल्याण की कामना की है। बता दे कि मेले के उपलक्ष में जहां देश-विदेश से लाखों भक्त अपनी आस्था अनुसार महामाई के पिंडी स्वरूप के समर्थ नतमस्तक हुए और मनोकामना के लिए अरदास की है।
बता दे कि ऐतिहासिक मां भद्रकाली के 78वें वार्षिक मेले के दौरान लाखो भक्तों ने माता भद्रकाली मंदिर में माथा टेक महामाई के जयकारे लगाए। इस दौरान पूरा माहौल भक्ति मय बना रहा। भक्तो की आस्था है कि इस ऐतिहासिक मंदिर में आस्थापूर्वक सच्चे मन से की गई हर प्रार्थना पूर्ण होती है। वहीँ इस मेले के दौरान पुलिस विभाग द्वारा किए गए पुख्ता पर्बंधो के चलते मेला शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ है।
ऐतिहासिक मंदिर में नतमस्तक होने आए एसएसपी गौरव तूरा का मंदिर प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारिओं और सदस्यों ने सम्मानित किया और बेहतर सुरक्षा इंतजाम को लेकर एसएसपी का आभार जताया है। वहीं एसएसपी ने भी प्रबंधक कमेटी के सदस्यों को विश्वास दिलाया कि जिला पुलिस हमेशा जनता की सुरक्षा के लिए तत्पर है।
No comments