कपूरथला मॉडर्न जेल में मामूली विवाद पर हवालाती से मारपीट .....
- ड्यूटी डॉक्टर में MLR काटकर भेजी कोतवाली थाने
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला मॉडर्न जेल में मामूली विवाद को लेकर साथी कैदियों ने एक हवालाती को पीटकर घायल करने की खबर है। घायल हवालाती को उपचार के लिए सिविल अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया है। जहां उसका उपचार चल रहा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल अस्पताल में उपचाराधीन रवि कुमार पुत्र गुरमेल सिंह वासी गोराया ने बताया कि वह हत्या प्रयास के एक मामले में जेल में बंद है। तथा देर शाम जब वह अपनी बैरक में बैठा हुआ था तो उसकी बैरक में ही कुछ कैदियों के साथ किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी हो गई। जिसके चलते उन्होंने उस पर हमला कर उसे घायल कर दिया।
सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती हवालाती की हालत खतरे से बाहर है। जहां ड्यूटी डॉक्टर ने एमएलआर काटकर कोतवाली थाने में भेज दी है।
No comments