कपूरथला में काली वेईं में मिले शव की हुई पहचान, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका ...
- सोमवार को घर से काम के लिए गया था, परंतु वापिस नहीं लौटा
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के गांव नानकपुर के नजदीक दो दिन पहले काली वेईं के पानी में तैरता शव की पहचान हो गई है। थाना कोतवाली ने शव को शवगृह में रखवा दिया था और प्रिंट और सोशल मिडिया पर सूचना के बाद उसके परिजनों ने पहचान करते हुए बताया कि मृतक तरनजीत सिंह वासी गांव काहलवां करतारपुर मूल निवासी गांव केसरपुर है। वहीँ परिवार ने हत्या के आरोप लगाए है।
मृतक 21 वर्षीय तरनजीत सिंह पुत्र जसवंत सिंह हाल वासी गांव काहलवां (करतारपुर) मूल वासी गांव केसरपुर नजदीक सिधवां दोना की माता जसवीर कौर व पिता जसवंत सिंह ने आरोप लगाया कि उनका बेटा करतारपुर में एक सैलून में काम सीखता था। सोमवार को घर से काम के लिए गया था। परंतु वापिस नहीं लौटा। फोन किया तो वह भी स्विच ऑफ आया। उन्होंने करतारपुर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि उनका बेटा काम पर गया था शाम के समय लेकिन घर नहीं पहुंचा। इस दौरान उन्होंने सैलून मालिक से भी बेटे के घर न पहुंचने संबंधी बात की तो सैलून मालिक ने भी उनकी उचित सहायता नहीं की और न ही उनके बेटे को ढूंढने में साथ दिया।
इस दौरान कपूरथला में एक नौजवान का शव मिलने की खबर समाचार पत्रों के माध्यम से मिली और वह थाना कोतवाली कपूरथला पहुंचे। जहां पुलिस जांच अधिकारी बलदेव सिंह ने उन्हें जो शव दिखाया तो परीवार ने शव की पहचान कर ली है।
माता-पिता व गांव काहलवां के सरपंच दलबीर सिंह, मेंबर पंचायत गुरमेल सिंह ने आरोप लगाया कि मृतक तरनजीत सिंह का शव देखने से पता चलता है कि उसकी डूबने से मौत नहीं हुई है, बल्कि किसी ने उसकी हत्या कर वेईं में फेंका है। बेटे के मुंह पर खून लग हुआ है। वहीं शरीर पर चोटों के निशान भी दिख रहे है। उन्होंने शंका जाहिर की है कि उनके बेटे की किसी ने हत्या की है।
दूसरी तरफ थाना करतारपुर एसएचओ रमन कुमार ने कहा कि उन्होंने शिकायत आते ही अपने तौर पर जांच की। सीसीटीवी कैमरे खंगाले। आखिरी बार उसे करतारपुर के ही गांव पाहड़ा पिंड में देखा गया था। पुलिस जांच में सहयोग न करने के आरोप निराधार है।
वहीं मामले की जांच कर रहे थाना कोतवाली कपूरथला के एएसआई बलदेव सिंह ने बताया कि मृतक युवक के माता-पिता के ब्यान कलमबद्ध किए जा रहे है। शव का पोस्टमार्टम करवा कर वारिसों के हवाले कर दिया जाएगा। और परिजनों के ब्यान के आधार पर कानूनी कार्रवाही अमल में लाई जाएगी।
No comments