कपूरथला में तेज आंधी - बारिश से दुकानों का छज्जा गिरा, 6 एक्टिवा स्कूटर टूटे ....
- शहर के कई क्षेत्रों में पेड़ गिरने से यातायात कई घंटे तक रहा बाधित
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
पंजाब के कपूरथला में शनिवार रात तेज़ धूलभरी आंधी के बाद तेज़ बारिश से बस स्टैंड के पास बनी मार्केट की दुकानों का छज्जा गिरने से 6 एक्टिवा स्कूटर टूटू गई। वहीँ शहर के कई क्षेत्रों में पेड़ भी गिरने से यातायात कई घंटे तक बाधित रहा है।
बता डे कि शनिवार रात तेज आंधी और बारिश से बस स्टेण्ड रोड पर एक मार्किट में मनमीत प्रिंटिंग प्रेस, डा. धीर होम्योपैथिक क्लीनिक और उसके साथ लगती कुछ दुकानों का छज्जा अचनाक गिर गया। जिससे मरीजों व अन्य ग्राहकों की दुकानों के बाहर खड़ी 6 एक्टिवा स्कूटर छज्जे के मलबे में दबकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
इसके अलावा सिविल अस्पताल, DC चौक के नजदीक, रेलवे रोड पर कुछ पेड़ गिरने से यातायात भी प्रभावित हुआ तथा बारिश के कारण सेना क्षेत्र से सटी दीवार का एक हिस्सा भी ढह गया। इसके अलावा जालंधर बाईपास चौक पर विज्ञापन के लिए लगाया गया एक यूनीपोल भी सड़क पर गिर गया तथा शालीमार बाग से जलौखाना की ओर जाने वाली सड़क पर एक मोबाइल शॉप का साइनबोर्ड भी गिर गया, जिससे नीचे खड़े 2 स्कूटर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
No comments